अजमेर : अजमेर में 13 दिसंबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में राज्य भर के किसान शामिल होंगे. यह कार्यक्रम अजमेर के कायड स्थित विश्राम स्थली में आयोजित होगी. इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत कई मंत्री व विधायक हिस्सा लेंगे. वहीं, 17 दिसंबर को राजधानी जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अजमेर के लाभार्थियों हिस्सा लेंगे, जिनके जाने और ठहरने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी. पिलहाल प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है.
अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि 13 दिसंबर को अजमेर के कायड विश्राम स्थली में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होगा. प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में किसान अजमेर आएंगे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे.सम्मेलन में विभिन्न जिलों से आने वाले किसानों के लिए यातायात और उनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खोला पिटारा, राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं की दी सौगात
किसान सम्मेलन के लिए मंच तैयार होने का काम शुरू हो चुका है. कायड विश्राम स्थली पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, उनके भोजन के लिए फूड पैकेट्स तैयार करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है. ऐसे में अजमेर से जाने वाले लाभार्थियों और उनकी बसों के ठहराव, यातायात और सुरक्षा को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सम्मेलन और यात्रा को पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित करने के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा और पुलिस के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
वहीं, जिले की प्रशासनिक टीम भी बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को अजमेर के कायड विश्राम स्थली में होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन और 17 दिसंबर को जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जाने वाले लाभार्थियों की सुरक्षा और अन्य व्यवस्था के लिए की जा रही तैयारी की लगातार उच्च अधिकारियों की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. लाभार्थियों को कायड विश्राम स्थली, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, जेल ट्रेनिंग सेंटर और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशनगढ़ में ठहराव की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें - पांचू में किसान सम्मेलन में शामिल हुए भजनलाल, कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम
वहीं, 17 दिसंबर को अजमेर से होकर जयपुर सम्मेलन में भाग लेने जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा और ठहराव के साथ ही यातायात समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, पाली समेत अन्य जिलों के लाभार्थी अजमेर के रूट से गुजरेंगे. ऐसे में सभी जिलों में संपर्क कर समन्वय स्थापित किया जा रहा है. नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी एक स्थान पर सभी बसों का ठहराव या जमावड़ा न हो.
उन्हें निर्धारित स्टॉपेज और रूट से होकर ही गुजरा जाए, ताकि किसी तरह की जाम या अन्य अव्यवस्था न हो और सभी लाभार्थी अपने समय से जयपुर पहुंच सके. साथ ही कलेक्टर ने राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल के पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारियां समय पर करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए.