ETV Bharat / state

राज्य सरकार का पर्यटन विभाग निकालेगा देवघर में शिव बारात, जानें वजह - SHIVA PROCESSION

देवघर में शिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात तो निकाला जाएगा, लेकिन इसका आयोजन शिव बारात समिति नहीं करेगी.

Shiva Procession In Deoghar
देवघर का बैद्यनाथ मंदिर. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2025, 8:26 PM IST

देवघरः बाबा नगरी देवघर में प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर धूमधाम से शिव बारात निकाला जाता रहा है. लेकिन इस वर्ष बारात को लेकर शिव बारात समिति में आपसी खींचतान चल रही थी. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब देवघर में शिवरात्रि के अवसर पर राज्य सरकार का पर्यटन विभाग शिव बारात का आयोजन करेगा.

1994 से है शिव बारात निकालने की परंपरा

बता दें कि वर्ष 1994 से देवघर में शिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकालने की परंपरा चली आ रही है. इसका आयोजन शिव बारात समिति करती थी. जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोगों और पंडा समाज के लोगों की भागीदारी होती थी. लेकिन इस वर्ष से शिव बारात का आयोजन राज्य सरकार का पर्यटन विभाग करेगा.

पर्यटन विभाग निकालेगा शिव बारात

इस संबंध में देवघर के डीसी विशाल सागर ने बताया कि देवघर में शिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात आयोजन इस बार पर्यटन विभाग कर रहा है. जिला प्रशासन शिव बारात और इस अवसर पर लगने वाले मेले में लॉ एंड आर्डर सुनिश्चित करेगा.

देवघर में शिव बारात के आयोजन पर बयान देते डीसी विशाल सागर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अध्यक्ष पद को लेकर नहीं बन पाया सामंजस्य

आपको बता दें कि देवघर में आयोजित होने वाले शिव बारात की तैयारी को लेकर पिछले दिनों शिव बारात समिति के सदस्य अधिकारी के पास पहुंचे थे. लेकिन अध्यक्ष को लेकर आपसी सामंजस्य नहीं बन पाया. इस कारण जिला प्रशासन के साथ शिव बारात समिति की बैठक नहीं हो पाई थी.

आपसी खींचतान को देखते हुए सरकार ने लिया निर्णय

इस खींचतान को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि इस बार शिव बारात का आयोजन पर्यटन विभाग करेगा और मेले से प्राप्त राजस्व को जिले के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि पहली बार राज्य सरकार की तरफ से आयोजित की जाने वाली शिव बारात कितना भव्य होता है.

ये भी पढ़ें-

मिथिलांचल से भगवान शिव के लिए आया भार! जानें, क्या है तिलक मेला की मान्यता - BASANT PANCHAMI 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान पहुंची देवघर, बाबा धाम में भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक - SARA ALI KHAN VISIT BAIDYANATH DHAM

इस मंदिर में लोग बाहर से ही करते हैं पूजा, क्यों नहीं है भक्तों को मंदिर में प्रवेश? जानें - JIYA MATA TEMPLE

कुमार विश्वास ने की देवघर में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना, जानिए आम आदमी पार्टी की हार पर क्या बोले - KUMAR VISHWAS IN DEOGHAR

देवघरः बाबा नगरी देवघर में प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर धूमधाम से शिव बारात निकाला जाता रहा है. लेकिन इस वर्ष बारात को लेकर शिव बारात समिति में आपसी खींचतान चल रही थी. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब देवघर में शिवरात्रि के अवसर पर राज्य सरकार का पर्यटन विभाग शिव बारात का आयोजन करेगा.

1994 से है शिव बारात निकालने की परंपरा

बता दें कि वर्ष 1994 से देवघर में शिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकालने की परंपरा चली आ रही है. इसका आयोजन शिव बारात समिति करती थी. जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोगों और पंडा समाज के लोगों की भागीदारी होती थी. लेकिन इस वर्ष से शिव बारात का आयोजन राज्य सरकार का पर्यटन विभाग करेगा.

पर्यटन विभाग निकालेगा शिव बारात

इस संबंध में देवघर के डीसी विशाल सागर ने बताया कि देवघर में शिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात आयोजन इस बार पर्यटन विभाग कर रहा है. जिला प्रशासन शिव बारात और इस अवसर पर लगने वाले मेले में लॉ एंड आर्डर सुनिश्चित करेगा.

देवघर में शिव बारात के आयोजन पर बयान देते डीसी विशाल सागर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अध्यक्ष पद को लेकर नहीं बन पाया सामंजस्य

आपको बता दें कि देवघर में आयोजित होने वाले शिव बारात की तैयारी को लेकर पिछले दिनों शिव बारात समिति के सदस्य अधिकारी के पास पहुंचे थे. लेकिन अध्यक्ष को लेकर आपसी सामंजस्य नहीं बन पाया. इस कारण जिला प्रशासन के साथ शिव बारात समिति की बैठक नहीं हो पाई थी.

आपसी खींचतान को देखते हुए सरकार ने लिया निर्णय

इस खींचतान को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि इस बार शिव बारात का आयोजन पर्यटन विभाग करेगा और मेले से प्राप्त राजस्व को जिले के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि पहली बार राज्य सरकार की तरफ से आयोजित की जाने वाली शिव बारात कितना भव्य होता है.

ये भी पढ़ें-

मिथिलांचल से भगवान शिव के लिए आया भार! जानें, क्या है तिलक मेला की मान्यता - BASANT PANCHAMI 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान पहुंची देवघर, बाबा धाम में भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक - SARA ALI KHAN VISIT BAIDYANATH DHAM

इस मंदिर में लोग बाहर से ही करते हैं पूजा, क्यों नहीं है भक्तों को मंदिर में प्रवेश? जानें - JIYA MATA TEMPLE

कुमार विश्वास ने की देवघर में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना, जानिए आम आदमी पार्टी की हार पर क्या बोले - KUMAR VISHWAS IN DEOGHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.