जमुई: धनबाद का रहने वाला रोहित अपने चाचा और पिता दिलीप ठठेरा के साथ जमुई व्यवहार न्यायालय पहुंचा था. पति पत्नी विवाद मामले को लेकर कोर्ट में केस था. इसी बीच रोहित का साला भी कोर्ट पहुंचा और उसने अपने बहनोई पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. जीजा को घायल कर साला कोर्ट से फरार हो गया. घायल रोहित को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
जमुई कोर्ट में साले ने जीजा को मारा चाकू: जानकारी देते हुऐ लड़के रोहित पक्ष के अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा ने बताया धनबाद का रोहित अपने पिता और चाचा आदि के साथ जमुई कोर्ट पहुंचा था. जज साहब के पास उपस्थित हुआ. जज साहब के द्वारा रोहित से कहा गया कि पत्नी और दो बच्चे हैं, ठीक से रखो. जज साहब के सामने ही लड़की और लड़का के माता पिता उलझ गए. हो हल्ला करने लगे तो साहब और पेशकार सभी ने समझाया की बाहर जाकर बैठिऐ. सभी कोर्ट परिसर से बाहर आ गए.
"1:40 बजे हमें बोला गया कि लड़का के वकील आप हैं तो आ जाइये और लड़की पक्ष के वकील भी उपस्थित हैं. फिर लड़का की तरफ से कोर्ट में लिखित दिया गया कि पूर्व की भांति लड़की ( पत्नी ) को अच्छे से रखेंगे. साथ ही विदाई कराने की बात हुई. हमलोग आगे बढ़ गए. अचानक पीछे देखे तो मार हो रहा था. साले ने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया."- राजेश,रोहित के वकील
किए कई वार, साला फरार: लड़के चेहरे और हाथ की अंगुली पर चाकू से वार किया गया. इसकी सूचना माननीय न्यायालय को दी गई. न्यायाधीश ने लिखित आवेदन मांगकर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. रोहित के वकील ने कहा कि घटना को साला और ससुर ने मिलकर अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार रोहित की शादी जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत मटिया में हुई थी.
"पत्नी से समझौता करने आया था. कोर्ट के अंदर पांच लोगों ने मिलकर इसपर हमला कर दिया. साला और ससुर ने चाकू मारकर घायल कर दिया है. हम धनबाद में रहते हैं और केस के कारण जमुई आए थे."- रोहित सुनार के चाचा
ये भी पढ़ें
पत्नी को जलाकर मारने के आरोपी को ढूंढती रही पुलिस, पति ने जमुई कोर्ट में किया सरेंडर