श्रीगंगानगर. जिले की पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए एक कैंटर को पकड़ा है. पुलिस ने कैंटर से 20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी. शराब को कपड़ो की गांठों की आड़ में तस्करी किया जा रहा था. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से लोकसभा चुनाव के चलते अवैध शराब तथा अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रखा है. इसी के चलते सूरतगढ़ के निकट राजियासर में यह कार्रवाई की गई. एसपी ने बताया कि राजियासर थाना प्रभारी सतीश कुमार के सुपरविजन में नाकाबंदी की गई थी. नाकाबंदी के दौरान एक कैंटर को रुकवाया गया. पुलिसन ने कैंटर चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस ने कैंटर की तलाशी लेते हुए उसमें से 221 पेटी शराब जब्त की है.
पार्टीशन करके लगाई थी कपड़ो की गांठेंः एसपी गौरव यादव ने बताया कि शराब तस्करी के लिए तस्करों ने कैंटर की बॉडी का पार्टीशन किया था. पीछे के पार्टीशन में प्लास्टिक कट्टों में पुराने कपड़ों की गांठें तथा आगे के पार्टीशन में शराब की पेटियां रख दी. एसपी ने बताया कि जब्त की गई शराब की कीमत 20 लाख रुपए है. इसके साथ ही कैंटर को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने इस कार्रवाई गिरधारी लाल जिला जालौर तथा नवीन निवासी जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.