मुजफ्फरपुर: होली में नशे के कारोबार को तेजी से बढ़ाने के लिए बिहार में तस्कर अभी से ही एक्टिव हो गए है. पुलिस कार्रवाई के बावजूद तस्करी राज्य में तस्करी कर रहे है. ताजा माला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है. जहां स्प्रिट की बड़ी खेप को बरामद किया गया है. वहीं, मौके से पांच लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. साथ ही दो बोलेरो भी जब्त की गई है.
गैलन में डालकर लाया गया: मिली जानकारी के अनुसार, पटना मद्य निषेध की टीम और मुजफ्फरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद किया है. इसे सिकंदरपुर ओपी के अखाराघाट स्थित एक ट्रांसपोर्ट गोदाम से बरामद किया गया है. स्प्रिट को गैलन में डालकर लाया गया था, जिसे मुजफ्फरपुर और आसपास के जिले में सप्लाई करना था. बता दें कि स्प्रिट से शराब बनाई जाती है, जिसे होली में खपाना था. लेकिन इससे पहले पुलिस ने स्प्रिट को बरामद कर लिया.
गोदाम के अंदर से स्प्रिट बरामद: बताया जा रहा कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में स्पिरिट की खेप मंगवाई गई है. सूचना के आधार पर टीम ने सिकंदरपुर पुलिस के साथ अखारघाट पहुंचकर छापेमारी की. जहां ट्रांसपोर्ट गोदाम के अंदर से स्प्रिट बरामद की गई. सभी स्प्रिट को 50 लीटर के गैलन में डाला गया था. गोदाम पर मौजूद पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे सिकंदरपुर ओपी पर पूछताछ की जा रही है.
"सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. पूछताछ की जा रही है. जांच में पता चला है कि स्प्रिट कच्ची है, इससे शराब बनाई जाती है. हरियाणा से इस खेप को मंगाया गया था. जिसे आज सुबह में ही उतारा गया था. इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके नाम और पते का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - कुमार देवव्रत, सिकंदरपुर ओपी अध्यक्ष
इसे भी पढ़े- बंगाल से स्पिरिट की खेप मुजफ्फरपुर लेकर पहुंचे थे तस्कर, पुलिस ने 6 को हथियार के साथ दबोचा