नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के नीचे सोमवार सुबह तड़के एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार में आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार में फंसे चालक की मौत हो चुकी थी. कार में आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है.
एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना फेज 3 पर एक कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मेट्रो स्टेशन 59 के यू टर्न पर पहुंची जहां देखा गया कि कार डिवाइडर से टकरा गई थी. कार सवार की कार में फंसकर जिंदा जलने से मौत हुई है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लगी थी.
यह भी पढ़ें-एडिशनल सीपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
उन्होंने आगे बताया डिवाइडर से टकराने के बाद शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. घटना के बाद कार चालक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल चालक की पहचान नहीं हो पाई है. आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें-झगड़े का बदला लेने के लिए प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर कर दी शख्स की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार