कोटा : त्योहारी सीजन के मद्देनजर रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. रूटिंग में चलने वाली सभी ट्रेनों में हाउसफुल की स्थिति अभी से ही बनी हुई है. वहीं, सिर पर दिवाली का त्योहार है. ऐसे में अपने घरों पर दिवाली और छठ मनाने के लिए जाने वाले यात्रियों को अभी से भारी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि रेलवे ने दिवाली के त्योहार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का प्रयास किया है. रेलवे ने कोटा से कोलकाता, अजमेर, पुणे, दिल्ली और जयपुर की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेनें रांची, सूरत, वडोदरा और मुंबई के कुछ स्टेशनों को जोड़ेगी.
संतरागाछी से अजमेर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, करेगी 8 ट्रिप : पश्चिम बंगाल के कोलकाता के उपनगरीय स्टेशन संतरागाछी से अजमेर के बीच वर्तमान में एक साप्ताहिक ट्रेन कोटा होकर चल रही है. अब एक स्पेशल ट्रेन भी रेलवे चलाने जा रहा है. यह ट्रेन नंबर 08611 संतरागाछी से 30 सितंबर से 18 नवम्बर और वापसी में ट्रेन नंबर 08612 अजमेर से 3 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक चलेगी. ये दोनों तरफ से 8-8 फेरे करेगी, जिसमें संतरागाछी से सोमवार की रात 10:40 बजे रवाना होगी. इसका ठहराव कोटा के सोगरिया स्टेशन पर बुधवार सुबह 7:25 पर होगा.
इसे भी पढ़ें - वेटिंग से जूझ रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी: कोटा होकर मुंबई से जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसके बाद बुधवार दोपहर 3:00 बजे ही अजमेर पहुंचेगी. वापसी में अजमेर से ट्रेन हर गुरुवार रात को 11:40 पर रवाना होगी. इसके बाद शुक्रवार सुबह 5:45 पर सुबह स्टेशन पर रुकेगी. वहीं शनिवार दोपहर 2:20 पर संतरागाछी पहुंचेगी. यह ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, मुरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाढीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बगरवां, सरई ग्राम, ब्योहरी, खन्ना बंजारी, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, अशोक नगर, गुना, रुठियाई, अटरू बारां, सोगरिया, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर व नसीराबाद स्टेशन पर स्टॉपेज करेगी.
निजामुद्दीन से पुणे जाने वालों को होगा फायदा : ट्रेन नंबर 01491 पुणे से निजामुद्दीन के बीच दो फेरे ट्रेन 25 अक्टूबर और 1 नवम्बर को करेगी. इसी तरह से वापसी में ट्रेन नंबर 01492 निजामुद्दीन से पुणे के बीच में 26 अक्टूबर और 2 नवम्बर को चलेगी. यह ट्रेन दोनों फेरों में शुक्रवार शाम 5:30 पर रवाना होगी. यह शनिवार सुबह 10:15 बजे कोटा और शाम 7 बजे पर निजामुद्दीन पहुंचेगी. इसी तरह से वापसी में शनिवार रात 10:10 पर निजामुद्दीन से रवाना होगी. रविवार तड़के 3:55 पर कोटा और रात 10:30 बजे पुणे पहुंच जाएगी. आते और जाते समय यह लोनावला, कल्याण, कामन रोड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, मथुरा और पलवल स्टेशन पर स्टॉपेज करेगी.
इसे भी पढ़ें - ट्रेन में वेटिंग झेल रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे की इन 12 स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा 'टिकट' - Summer Special Trains
पुणे से जयपुर चलेगी ये विशेष ट्रेन : ट्रेन नंबर 01433 पुणे से जयपुर के उपनगर स्टेशन ढहर के बालाजी के बीच दो फेरे ट्रेन 30 अक्टूबर और 6 नवम्बर को करेगी. इसी तरह से वापसी में ट्रेन नंबर 01434 ढहर के बालाजी से पुणे 31 अक्टूबर व 7 नवम्बर को चलेगी. यह ट्रेन दोनों फेरों में पुणे से बुधवार सुबह 9:45 पर रवाना होगी. इसके बाद देर रात 2:05 पर कोटा और अगले दिन गुरुवार सुबह 8:40 ढहर के बालाजी पहुंचेगी. आते और जाते समय यह लोनावला, कल्याण, कामन रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशन पर स्टॉपेज करेगी.