ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025: लखनऊ से प्रयागराज तक चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइमटेबल - MAHAKUMBH 2025

महाकुंभ को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. लखनऊ से प्रयागराज तक स्पेशल पैसेंजर की समय-सारिणी जारी की गई है.

ETV Bharat
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (pic credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 10:23 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 6:51 AM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन महाकुंभ को ध्यान में रखकर देश के कोने-कोने से कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. लखनऊ से प्रयागराज तक एक स्पेशल पैसेंजर की समय-सारिणी जारी की गई है. यह ट्रेन 12 जनवरी से चलेगी. चेन्नई से गोमतीनगर तक एक स्पेशल ट्रेन छह ट्रिप के लिए चलाई जाएगी. लखनऊ से प्रयाग तक 04292 लखनऊ-प्रयाग जंक्शन स्पेशल 12, 13, 27 व 28 जनवरी, एक, दो, 10, 11, 24 और 25 फरवरी को चलेगी. यह ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से दोपहर दो बजे रवाना होगी. उतरेटिया, मोहनलालगंज, बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार, परिवां, गढ़ी मानिकपुर, लाल गोपालगंज और फाफामऊ स्टेशनों पर दो-दो मिनट रुकते हुए शाम 07:55 बजे प्रयाग जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन को दूसरे रूट से संचालित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - ट्रेन के अनारक्षित टिकट बनाने में मददगार होगी रेलकर्मियों की जैकेट, QR कोड से बन जाएंगे यूटीएस ऐप पर टिकट - INDIAN RAILWAYS

चेन्नई से गोमतीनगर तक चलेगी ट्रेन : 06071/06072 एम जी रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल)-गोमतीनगर स्पेशल छह फेरे लगाएगी. 06071 एम.जी. रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नै सेन्ट्रल)-गोमतीनगर कुंभ मेला 18 जनवरी, 15 फरवरी और एक मार्च को चेन्नई सेन्ट्रल से दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर चलकर गुडुर, नेल्लूर, ओंगोल, चीराला, तेनाली, न्यू गुंटूर, विजयवाड़ा जं., खम्मम, वरंगल, सिरपूर कागज नगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी और अयोध्या धाम होकर तीसरे दिन दोपहर 02:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. वापसी में 06072 गोमतीनगर-चेन्नई सेन्ट्रल स्पेशल 21 जनवरी, 18 फरवरी और चार मार्च को गोमतीनगर से रात 03:45 बजे चलेगी और दूसरे दिन रात 11:55 बजे चेन्नई
पहुंचेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी के 10 और स्लीपर के सात कोच लगाए जाएंगे.

इसके अलावा 07075/07076 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल भी अगले आदेश आने तक चलेगी. 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल तीन जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को (10 व 31 जनवरी को छोड़कर) हैदराबाद से रात नो बजे चलेगी और तीसरे दिन ऐशबाग रात 12:50 बजे, लखनऊ सिटी रात 01:10 बजे, गोमतीनगर रात 01:28 बजे होते हुए बाराबंकी और गोंडा होकर गोरखपुर सुबह 06.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल पांच जनवरी से प्रत्येक रविवार को (12 जनवरी व दो फरवरी को छोड़कर) गोरखपुर से सुबह 08:30 बजे चलेगी. गोमतीनगर दोपहर 12:53 बजे, लखनऊ सिटी से दोपहर 01:12 बजे, ऐशबाग दोपहर 01:38 बजे होकर दूसरे दिन हैदराबाद शाम 05:25 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल के चार, स्लीपर के सात, थर्ड एसी के सात और सेकेंड एसी के दो कोच रहेंगे.

यह भी पढ़ें - महाकुंभ 2025 आने वाले श्रद्धालुओं को राहत! जैकेट पर लगे QR कोड स्कैनर से बुक होगा ट्रेन टिकट, जानें पूरा स्टेप - MAHAKUMBH 2025

लखनऊ: रेलवे प्रशासन महाकुंभ को ध्यान में रखकर देश के कोने-कोने से कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. लखनऊ से प्रयागराज तक एक स्पेशल पैसेंजर की समय-सारिणी जारी की गई है. यह ट्रेन 12 जनवरी से चलेगी. चेन्नई से गोमतीनगर तक एक स्पेशल ट्रेन छह ट्रिप के लिए चलाई जाएगी. लखनऊ से प्रयाग तक 04292 लखनऊ-प्रयाग जंक्शन स्पेशल 12, 13, 27 व 28 जनवरी, एक, दो, 10, 11, 24 और 25 फरवरी को चलेगी. यह ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से दोपहर दो बजे रवाना होगी. उतरेटिया, मोहनलालगंज, बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार, परिवां, गढ़ी मानिकपुर, लाल गोपालगंज और फाफामऊ स्टेशनों पर दो-दो मिनट रुकते हुए शाम 07:55 बजे प्रयाग जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन को दूसरे रूट से संचालित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - ट्रेन के अनारक्षित टिकट बनाने में मददगार होगी रेलकर्मियों की जैकेट, QR कोड से बन जाएंगे यूटीएस ऐप पर टिकट - INDIAN RAILWAYS

चेन्नई से गोमतीनगर तक चलेगी ट्रेन : 06071/06072 एम जी रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल)-गोमतीनगर स्पेशल छह फेरे लगाएगी. 06071 एम.जी. रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नै सेन्ट्रल)-गोमतीनगर कुंभ मेला 18 जनवरी, 15 फरवरी और एक मार्च को चेन्नई सेन्ट्रल से दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर चलकर गुडुर, नेल्लूर, ओंगोल, चीराला, तेनाली, न्यू गुंटूर, विजयवाड़ा जं., खम्मम, वरंगल, सिरपूर कागज नगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी और अयोध्या धाम होकर तीसरे दिन दोपहर 02:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. वापसी में 06072 गोमतीनगर-चेन्नई सेन्ट्रल स्पेशल 21 जनवरी, 18 फरवरी और चार मार्च को गोमतीनगर से रात 03:45 बजे चलेगी और दूसरे दिन रात 11:55 बजे चेन्नई
पहुंचेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी के 10 और स्लीपर के सात कोच लगाए जाएंगे.

इसके अलावा 07075/07076 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल भी अगले आदेश आने तक चलेगी. 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल तीन जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को (10 व 31 जनवरी को छोड़कर) हैदराबाद से रात नो बजे चलेगी और तीसरे दिन ऐशबाग रात 12:50 बजे, लखनऊ सिटी रात 01:10 बजे, गोमतीनगर रात 01:28 बजे होते हुए बाराबंकी और गोंडा होकर गोरखपुर सुबह 06.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल पांच जनवरी से प्रत्येक रविवार को (12 जनवरी व दो फरवरी को छोड़कर) गोरखपुर से सुबह 08:30 बजे चलेगी. गोमतीनगर दोपहर 12:53 बजे, लखनऊ सिटी से दोपहर 01:12 बजे, ऐशबाग दोपहर 01:38 बजे होकर दूसरे दिन हैदराबाद शाम 05:25 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल के चार, स्लीपर के सात, थर्ड एसी के सात और सेकेंड एसी के दो कोच रहेंगे.

यह भी पढ़ें - महाकुंभ 2025 आने वाले श्रद्धालुओं को राहत! जैकेट पर लगे QR कोड स्कैनर से बुक होगा ट्रेन टिकट, जानें पूरा स्टेप - MAHAKUMBH 2025

Last Updated : Jan 3, 2025, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.