संभल: जिले में स्पेयर पार्ट्स दुकानदार की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. टीटू चौधरी की हत्या उसी के सगे बहनोई ने शूटर्स को डेढ़ लाख रुपये देकर हत्या कराई थी. गांव वालों और पत्नी के सामने खुद की पिटाई से अपमानित होकर बहनोई ने ही साले का मर्डर करा दिया था. एसपी संभल ने हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्यारोपी बहनोई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. एक शूटर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
मामला बनियाठेर थाना इलाके के कस्बा नरौली का है. 4 दिसंबर 2024 को स्पेयर पार्ट्स व्यापारी टीटू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में टीटू के भाई अंकुश चौधरी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि कुछ दिन पहले नरौली कस्बे के पास रात 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक स्पेयर पार्ट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
इस सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. वहां व्यापारी की मौत हो गई थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले. इसके बाद हत्या में प्रयुक्त बाइक का पता लगाया गया, तो हत्या का शक परिवार के ही लोगों पर गया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
इसे भी पढ़ें - महिला के 3 बेटों की मौत; जहर देकर हत्या करने का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
एसपी ने बताया कि टीटू चौधरी के जीजा विक्रम सिंह का बीते 27 नवंबर को अपनी पत्नी सरिता के साथ विवाद हुआ था. उसने पत्नी से बदतमीजी की थी. यही नहीं, ससुराल में आकर भी विक्रम सिंह ने ससुराल वालों से बदतमीजी की थी. इस दौरान विक्रम सिंह और ससुराल वालों की आपस में कहासुनी और मारपीट भी हुई थी. विक्रम सिंह ने बदला लेने के लिए फैजान नाम के शूटर और उसके साथी लवी, नदीम को डेढ़ लाख की सुपारी देकर साले की हत्या की योजना बनाई.
एसपी ने बताया कि फैजान गैंगस्टर का आरोपी है. पूर्व में भी उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. पिस्टल से फायर कर हत्या की गयी थी. डेढ़ लाख रुपये की सुपारी में से पुलिस ने एक लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. फैजान ने हत्या करने के बाद खुद को जेल में सरेंडर कर दिया. वहीं एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल आरोपी जीजा विक्रम सिंह, लवी और नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया. हत्या का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गयी है.
यह भी पढ़ें - सहारनपुर में बच्चों से मिलने ससुराल गया था दामाद, ससुर से कहासुनी के बाद कर दी हत्या