प्रयागराज : पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रयागराज में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा का 400 सीटें जीतने का सपना चूर हो जाएगा. अखिलेश ने कहा कि सरकार जानबूझकर पेपर लीक करवा रही है. भाजपा देश की दुश्मन है. सपा मुखिया संगम नगरी में एक वैवाहिक सामरोह में शामिल होने आए थे.
पीडीए की जीत का दावा
अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सभी सीटों पर जीतने का दावा किया है. कहा कि पीडीए को लेकर आगे बढ़ने वाला इंडिया गठबंधन देश भर में भाजपा को हराने के काम करेगा. कहा कि इस सरकार ने किसानों का लाभ छीन लिया है. प्रयागराज में नौजवान नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया तो सरकार और प्रशासन ने अभ्यर्थियों पर दबाव बनाकर आंदोलन तोड़ने का प्रयास किया. अभ्यर्थियों के आंदोलन के सामने सरकार को झुकना पड़ा और परीक्षा निरस्त करनी पड़ी. कहा कि सरकार पेपर लीक करवा रही है. क्योंकि ये सरकार युवाओं को नौकरी देने की नीयत नहीं रखती है. साथ ही अखिलेश ने कहा कि ये पेपर लीक नहीं हो रहा है, बल्कि सरकार के वोट लीक हो रहे हैं. पेपर लीक प्रकरण से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब पौने दो करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.
लड़ेंगे भी, लड़ाएंगे भी, आंदोलन भी करेंगे
अखिलेश यादव ने आजमगढ़, कन्नौज, मैनपुरी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव लड़ेंगे भी, लड़ाएंगे भी और आंदोलन भी करेंगे. कहाकि कन्नौज देश की राजधानी रही है और वो चुनाव लड़ाने के साथ ही सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराने का काम करेंगे. चुनाव की तारीख आते-आते जनता भाजपा से दूर हो जाएगी. वहीं बसपा के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहाकि गठबंधन बहुत हो चुके, अब हम मैदान में लड़ाई में जा रहे हैं.
बीजेपी हटाओ का नारा दिया
अखिलेश यादव ने प्रयागराज में भाजपा हटाओ, देश बचाओ का नारा दिया. इसी के साथ कहा- बीजेपी हटाओ-लोकतंत्र बचाओ, बीजेपी हटाओ-संविधान बचाओ, बीजेपी हटाओ-नौकरी पाओ, बीजेपी हटाओ रोजगार पाओ. कहाकि बीजेपी की तरफ से नई राजनीति की जा रही है. जो विकसित भारत का सपना दिखा रहे हैं, विश्व गुरु बनाने का सपना दिखा रहे हैं, वे लोग विधायकों को मंत्रियों को, सांसदों को तोड़ने के लिए पैकेज दे रहे हैं. लोकतंत्र बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को समर्थन करें.
मदरसे ही नहीं, संस्कृत विद्यालय भी बंद करने की तैयारी
मदरसों के बंद करने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सिर्फ मदरसे ही नहीं, संस्कृत विद्यालय भी बंद करने की तैयारी की जा रही है. नेता जी ने मदरसों से लेकर संस्कृत विद्यालय तक के विकास के लिए बोर्ड बनवाए थे, लेकिन ये सरकार मदरसों के साथ ही संस्कृत विद्यालयों तक को बंद करने की तैयारी में है. यह सरकार समाज ही नहीं, देश विरोधी है.
पल्लवी पटेल को चुनाव लड़ाने पर हाथ जोड़ लिया
अखिलेश ने पल्लवी पटेल को चुनाव लड़ाने के सवाल को टाल दिया. इस पर अखिलेश ने हाथ जोड़ लिए. इससे पहले डिप्टी सीएम के केशव प्रसाद मौर्या और सपा विधायक पूजा पाल मुलाकात पर चुटकी लेते हुए कहाकि डिप्टी सीएम के पास कोई विभाग नहीं बचा है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव व डिंपल को बताया अतीक का बहू-बेटा, सपाइयों ने दर्ज कराया मुकदमा