नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर लोक सभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले डॉ. महेंद्र सिंह नागर के पास करीब 8 करोड़ 76 लाख 73 हजार 194 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं उनकी अचल संपत्ति 3 करोड़ 81 लाख 21 हजार 550 रुपये है. इसके साथ ही कृषि व दूसरी चल संपत्ति करीब 2 करोड़ 53 लाख पचास हजार रुपये की है.
8.76 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सपा प्रत्याशी
वहीं उनकी पत्नी पुष्पा नागर की अचल संपत्ति 63 लाख 1 हजार 644 रुपये व चल संपत्ति एक करोड़ 79 लाख रुपये है. वहीं, गठबंधन प्रत्याशी पर एक आपराधिक मुकदमा भी दर्ज है. दादरी विधान सभा के गांव मिलक लच्छी के निवासी डॉ. महेंद्र नागर पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर हैं. साथ ही उनका खुद का निजी व्यवसाय भी है. उन्होंने 1982 में मेरठ यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस और 1986 में डीसीएच किया था. इसके बाद उन्होंने अपना चिकित्सकीय पेशा शुरू किया जो अभी तक जारी है.
अब तक 44 नामांकन प्रपत्र हुए प्राप्त
लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 अप्रैल 24 को प्रत्याशियों के द्वारा 4 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए. अब तक तक प्रत्याशियों के द्वारा कुल 44 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये जा चुके हैं. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 28 मार्च 2024 से नामाकंन प्रकिया जारी है. आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024, नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु 5 अप्रैल, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 08 अप्रैल को निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल तथा 4 जून 2024 को मतगणना सम्पन्न होगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'