पटना: राजधानी पटना का धनरूआ स्थित सोनमई बाजार दूसरे दिन भी बंद रहा. अपराधियों द्वारा लगातार हो रही फायरिंग के विरोध में लोगों ने दूसरे दिन भी बाजार बंद रखने का फैसला लिया. वहीं, ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है. इस दौरान पुलिस ग्रामीणों को शांतिपूर्ण तरीके से रहने की अपील की है. वहीं, पटना के सिटी एसपी भारत सोनी ने आश्वासन दिया बै कि जल्द ही अपराधों की गिरफ्तारी की जाएगी.
डीलर पर हुई थी फायरींग: दरअसल, पिछले हफ्ते धनरूआ के सोनमई गांव में डीलर पर हुई फायरींग के बाद से ही गुस्साए ग्रामीणों ने सोनमई बाजार को सोमवार से पूर्णता बंद रखा. वहीं, मंगलवार को भी उन्होंने बाजार नहीं खोलने का फैसला लिया. हालांकि इस दौरान कुछ इमरजेंसी सेवा को लेकर मेडिकल की दुकाने खोली गई.
गांव में कैंप कर रही पुलिस: वहीं, ग्रामीणों के बीच भयमुक्त माहौल बनाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 कन्हैया कुमार के निर्देश पर सोनमई गांव में पुलिस कैंप कर रही है. इधर, पीड़ित जन वितरण दुकानदार विजय पासवान ने बताया कि अभी तक 7 नामजद युवकों में से एक भी गिरफ्तार नहीं हो पाई है. जब तक उन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक बाजार बंद रहेगा.
ताबड़तोड़ छापेमारी जारी: इस पूरे मामले में धनरूआ थानाध्यक्ष ललित विजय ने कहा है कि चकजोहरा गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. सबों के घर पर पुलिस तलाशी अभियान में जुटी हैं. साथ ही सरेंडर करने की सख्त चेतावनी दी जा रही है. अगर जल्द ही नामजदों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनके खिलाफ कुर्की वारंट भी निकाला जाएगा. इसके अलावा ग्रामीणों से गुजारिश की गई है कि अब वह अपनी-अपनी दुकान खोलें, पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
"गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस की टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही है. कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएंगे. नामजदों ने अगर जल्द ही सरेंडर नहीं किया तो उनके घर की कुर्की जब्ती भी की जाएगी." - भारत सोनी, सिटी एसपी, पटना
इसे भी पढ़े- गोलियों की तड़तड़ाहट से पटना के सोनमई में दहशत, बाजार बंद, पुलिस कैंप करने का निर्देश - Firing In Patna