सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले की गन्नौर क्राइम यूनिट ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत तीन आरोपियों को 60 किलो 600 ग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों को बहालगढ़ के पास इंदिरा कॉलोनी से एक किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान बरेली के गोकुलपुरी निवासी आकाश, गाजियाबाद के माता कॉलोनी निवासी केशव और अनिल के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार बरामद चूरा पोस्त की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए के करीब है. पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऑपरेशन आक्रमण के तहत की गई कार्रवाईः नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देते हुए गन्नौर क्राइम यूनिट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम ऑपरेशन आक्रमण के तहत गस्त पर थी. उन्हें सूचना मिली कि बहालगढ़ के पास कॉलोनी में तीन युवक बड़ी मात्रा में चूरा पोस्त बेचने के फिराक में हैं. सूचना बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपियो को चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया है. टीम ने उनके पास से 60 किलो 600 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की.
ट्रक ड्राइवरों को मोटी कीमत पर होती चूरा पोस्त की सप्लाईः आरोपियो के पास से बरामद चूरा पोस्त की कीमत करीब 3 लाख रुपए के करीब है. आरोपी इसे मोटे मुनाफे पर ट्रक ड्राइवरों को बेचते थे. आरोपी बीते तीन महीने से बहालगढ़ में किराए के एक कमरे पर रह रहे थे. पूछताछ करने पर आरोपी आकाश ने बताया कि उसका मामा मुकेश उन्हें यह चूरा पोस्त सप्लाई करता था. मुकेश संभल का रहने वाला है. मुकेश पहले दिल्ली काम करता था, लेकिन दिल्ली में उस पर मामले दर्ज हो गए. इसके बाद उसने आकाश को बहालगढ़ बुलाया और चूरा पोस्त तस्करी का काम शुरू करवाया. क्राइम यूनिट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियो को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ओर गहनता से पूछताछ करेगी.