अंबाला: हरियाणा के अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया कैदी, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस टीमों ने 2 घंटे के भीतर ही उसे पकड़कर जेल भेज दिया. दोषी राजवीर धारा 302 के तहत केस में यमुनानगर की जगाधरी जेल में सजा काट रहा है. रविवार देर रात कैदी को सीने में दर्द हुआ तो पुलिस टीम उपचार के लिए उसे अंबाला अस्पताल लेकर पहुंची. वहीं, सोमवार सुबह 9 बजकर 30 मिनटर पर मौका मिलते ही कैदी फरार हो गया. पुलिस और सीआईए टीम ने साथ मिलकर 2 घंटे में ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
शातिर कैदी हुआ फरार: हैरानी की बात है कि हवालाती ने हथकड़ी से भी हाथ निकाल लिया और फरार हो गया. यमुनानगर की जगाधरी जेल से उपचार के लिए अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल के हार्ट सेंटर में लाया गया. हवालाती सोमवार को पुलिस की गिरफ्त से चकमा देकर फरार हो गया. सोमवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर जैसे ही हवालाती के साथ आई गारद को कैदी बैड पर नहीं मिला तो हलचल मच गई. अस्पताल स्टाफ समेत पुलिस ने पूरे अस्पताल में कैदी को तलाशा, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया.
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी: पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें दिखाई दिया कि मौका पाते ही हवालाती लोई लपेटकर रफूचक्कर हो गया. पुलिस व सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची तो तलाश शुरू कर दी. यमुनानगर की गारद मुस्तफाबाद निवासी राजबीर कैदी को उपचार के लिए लेकर आई थी. होमगार्ड का जवान पहले तो अस्पताल के बाहर था, लेकिन सीसीटीवी में वो नहीं दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि रविवार रात को कैदी के सीने में दर्द की शिकायत होने पर उसे अस्पताल लाया गया था.
ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे 152 डी पर चलती ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद नहर में मिला शव, सड़ी-गली हालत में तैरते हुए लोगों ने देखा, शिनाख्त में जुटी पुलिस