ETV Bharat / state

दादरी में मरीजों का इंतजार जारी, सोमवार से भी शुरू नहीं हुई अल्ट्रासाउंड सेवा, साढ़े 7 साल से कंडम पड़ी मशीन - CHARKHI DADRI ULTRASOUND

चरखी दादरी के सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू नहीं की गई है. हॉस्पिटल में मरीजों की लंबी लाइने लगी है.

Charkhi Dadri Ultrasound service
Charkhi Dadri Ultrasound service (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 10, 2025, 3:20 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 3:59 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में अल्ट्रा सोनोलॉजिस्ट की तैनाती तो की गई है, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी अल्ट्रासाउंड मशीन को शुरू नहीं किया गया. करीब साढ़े 7 सालों से बंद अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से खासकर गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

विभागीय कार्रवाई में फंसा पेंच: पिछले दिनों नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान निजी अस्पताल द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन डोनेट की गई. सोमवार को मशीन शुरू करने के आदेश थे. लेकिन विभागीय कार्रवाई में पेंच फंस गया है. जहां सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू करने में प्रोसेस के दौरान समय लग सकता है. वहीं, दादरी विधायक सुनील सांगवान के आश्वासन पर सरकार के सहयोग से नई मशीन खरीद का प्रयास भी किया जा रहा है.

सात सालों से नहीं अल्ट्रासाउंड मशीन: बता दें कि दादरी सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा करीब साढ़े 7 साल से बंद पड़ी है. इससे मरीजों का मर्ज बढ़ रहा है. विशेषज्ञ की तैनाती तो की गई है, लेकिन उनकी सेवा मरीजों के लिए नहीं दी गई. जिला स्वास्थ्य विभाग के पास अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है. पिछले दिनों नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर डॉ. विरेंद्र यादव ने निरीक्षण के दौरान डोनेट में अल्ट्रासाउंड मशीन करने का दावा किया था. सोमवार से शुरू करने बारे निर्देश भी दिए थे. लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन की सेवा शुरू नहीं की गई है. जिसके चलते मरीजों को ज्यादा पैसे देकर बाहर से अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है.

Charkhi Dadri Ultrasound service (Etv Bharat)

नई अल्ट्रासाउंड मशीन पर फैसला: कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजवेंद्र सिंह ने बताया कि एनएचएम डायरेक्टर द्वारा निजी अस्पताल से अल्ट्रासाउंड मशीन डोनेट करने की बात कही थी. फिलहाल अल्ट्रासाउंड मशीन सरकारी अस्पताल में लाने के लिए विभागीय कार्रवाई के दौरान पेंच फंसा है. कमेटियों की मीटिंग के दौरान पूरा प्रोसेस होगा. उसके बाद भी सुविधा शुरू हो पाएगी. वहीं, विधायक सुनील सांगवान ने फोन पर बताया कि सिविल अस्पताल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर विधानसभा में मामला उठाया था. जिसके बाद से सरकार द्वारा नई अल्ट्रासाउंड मशीन बारे संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए. हाई परचेज कमेटी की बैठक में नई अल्ट्रासाउंड मशीन बारे जल्द फैसला हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: 90 हजार रुपये में करें MBBS, डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार, जानें कितनी हैं सीटे?

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डॉक्टरों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

चरखी दादरी: हरियाणा में चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में अल्ट्रा सोनोलॉजिस्ट की तैनाती तो की गई है, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी अल्ट्रासाउंड मशीन को शुरू नहीं किया गया. करीब साढ़े 7 सालों से बंद अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से खासकर गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

विभागीय कार्रवाई में फंसा पेंच: पिछले दिनों नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान निजी अस्पताल द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन डोनेट की गई. सोमवार को मशीन शुरू करने के आदेश थे. लेकिन विभागीय कार्रवाई में पेंच फंस गया है. जहां सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू करने में प्रोसेस के दौरान समय लग सकता है. वहीं, दादरी विधायक सुनील सांगवान के आश्वासन पर सरकार के सहयोग से नई मशीन खरीद का प्रयास भी किया जा रहा है.

सात सालों से नहीं अल्ट्रासाउंड मशीन: बता दें कि दादरी सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा करीब साढ़े 7 साल से बंद पड़ी है. इससे मरीजों का मर्ज बढ़ रहा है. विशेषज्ञ की तैनाती तो की गई है, लेकिन उनकी सेवा मरीजों के लिए नहीं दी गई. जिला स्वास्थ्य विभाग के पास अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है. पिछले दिनों नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर डॉ. विरेंद्र यादव ने निरीक्षण के दौरान डोनेट में अल्ट्रासाउंड मशीन करने का दावा किया था. सोमवार से शुरू करने बारे निर्देश भी दिए थे. लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन की सेवा शुरू नहीं की गई है. जिसके चलते मरीजों को ज्यादा पैसे देकर बाहर से अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है.

Charkhi Dadri Ultrasound service (Etv Bharat)

नई अल्ट्रासाउंड मशीन पर फैसला: कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजवेंद्र सिंह ने बताया कि एनएचएम डायरेक्टर द्वारा निजी अस्पताल से अल्ट्रासाउंड मशीन डोनेट करने की बात कही थी. फिलहाल अल्ट्रासाउंड मशीन सरकारी अस्पताल में लाने के लिए विभागीय कार्रवाई के दौरान पेंच फंसा है. कमेटियों की मीटिंग के दौरान पूरा प्रोसेस होगा. उसके बाद भी सुविधा शुरू हो पाएगी. वहीं, विधायक सुनील सांगवान ने फोन पर बताया कि सिविल अस्पताल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर विधानसभा में मामला उठाया था. जिसके बाद से सरकार द्वारा नई अल्ट्रासाउंड मशीन बारे संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए. हाई परचेज कमेटी की बैठक में नई अल्ट्रासाउंड मशीन बारे जल्द फैसला हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: 90 हजार रुपये में करें MBBS, डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार, जानें कितनी हैं सीटे?

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डॉक्टरों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Last Updated : Feb 10, 2025, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.