जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान से राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. इस सभा में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' को जनता के बीच लॉन्च किया जाएगा. इस सभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के भी आने की संभावना है. जयपुर की इस सभा के बहाने कांग्रेस चुनावी समर में प्रदेश की 6 सीटों को साधेगी.
सभा के बहाने इन सीटों पर कांग्रेस की नजर: कांग्रेस जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के साथ ही सीकर दौसा, अलवर और अजमेर की सीट के चुनावी समीकरण भी जयपुर की इस रैली के जरिए साधेगी. इन 6 सीटों के प्रत्याशी भी सभा में मौजूद रहेंगे. कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
पीसीसी चीफ ने लिया जायजा: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है कि सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को दिल्ली से चार्टर विमान में जयपुर आएंगे. प्रियंका गांधी की भी जयपुर की इस सभा में आने की संभावना है. ये नेता विद्याधर नगर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर पार्टी का घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' लॉन्च करेंगे. इससे पहले शुक्रवार शाम को रंधावा, डोटासरा, जूली और अमृता धवन ने विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचकर सभा की तैयारियों का जायजा लिया.
पूर्व सीएम गहलोत ने की यह अपील: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा, 'न्याय की गारंटी देने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र 'न्याय पत्र' को लॉन्च करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल जयपुर पधार रहे हैं.' उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि 6 अप्रैल को 11 बजे विद्याधर नगर मैदान में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.