ETV Bharat / state

धनबाद में कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या

Son murdered father in Dhanbad. धनबाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप उसके बेटे पर ही लगा है. घटना भूली ओपी क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Son murdered father in Dhanbad
Son murdered father in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 12:59 PM IST

धनबाद में बेटे ने पिता की हत्या की

धनबादः एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर अपने पिता की हत्या कर दी. घटना भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला की है. 50 वर्षीय मुजफ्फर की उसके बेटे जफर ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि सुबह उठने के बाद परिवार के सभी लोगों ने नाश्ता किया. उसके बाद 50 वर्षीय मुजफ्फर अपने कमरे में आराम करने चला गया. मुजफ्फर अपने बेड पर लेटा हुआ था. तभी उसका बेटा जफर वहां पहुंचा. वह हाथों में कुल्हाड़ी लिए हुए था. कुल्हाड़ी से उसने पिता के ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में पिता के गर्दन के किनारे कुल्हाड़ी लग गई. वह जान बचाने के लिए बेड से उठा. इतने में बेटे जफर ने फिर से पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया. जिससे उसका सिर बुरी तरह से फट गया.

चीख सुनकर घर के अन्य लोग वहां पर जुट गए. मुजफ्फर को लहूलुहान बेसुध पड़ा देख, उसे आनन फानन में उठाकर एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को लेकर परिजन घर पहुंचे. बाद में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एसडीओ लॉ एंड ऑर्डर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे जफर को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

वहीं परिजनों का कहना है कि बेटा जफर की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसका इलाज चल रहा था. वहीं पुलिस के द्वारा उसके इलाज के मेडिकल पेपर मांगे जाने पर परिजनों ने असमर्थता जताई है. बताया जा रहा है कि बाप और बेटे में किसी बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहता था.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में प्रेम संबंध का खौफनाक अंत, प्रेमिका ने ब्रेकअप किया तो प्रेमी ने कर दी चाकू गोदकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनबाद में बुजुर्ग महिला का शव मिला, लूटपाट के बाद हत्या की आशंका

स्नातक की छात्रा की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल पिता, चाचा और दादा गिरफ्तार

धनबाद में बेटे ने पिता की हत्या की

धनबादः एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर अपने पिता की हत्या कर दी. घटना भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला की है. 50 वर्षीय मुजफ्फर की उसके बेटे जफर ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि सुबह उठने के बाद परिवार के सभी लोगों ने नाश्ता किया. उसके बाद 50 वर्षीय मुजफ्फर अपने कमरे में आराम करने चला गया. मुजफ्फर अपने बेड पर लेटा हुआ था. तभी उसका बेटा जफर वहां पहुंचा. वह हाथों में कुल्हाड़ी लिए हुए था. कुल्हाड़ी से उसने पिता के ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में पिता के गर्दन के किनारे कुल्हाड़ी लग गई. वह जान बचाने के लिए बेड से उठा. इतने में बेटे जफर ने फिर से पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया. जिससे उसका सिर बुरी तरह से फट गया.

चीख सुनकर घर के अन्य लोग वहां पर जुट गए. मुजफ्फर को लहूलुहान बेसुध पड़ा देख, उसे आनन फानन में उठाकर एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को लेकर परिजन घर पहुंचे. बाद में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एसडीओ लॉ एंड ऑर्डर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे जफर को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

वहीं परिजनों का कहना है कि बेटा जफर की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसका इलाज चल रहा था. वहीं पुलिस के द्वारा उसके इलाज के मेडिकल पेपर मांगे जाने पर परिजनों ने असमर्थता जताई है. बताया जा रहा है कि बाप और बेटे में किसी बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहता था.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में प्रेम संबंध का खौफनाक अंत, प्रेमिका ने ब्रेकअप किया तो प्रेमी ने कर दी चाकू गोदकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनबाद में बुजुर्ग महिला का शव मिला, लूटपाट के बाद हत्या की आशंका

स्नातक की छात्रा की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल पिता, चाचा और दादा गिरफ्तार

Last Updated : Jan 25, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.