चरखी दादरी: बाढड़ा विधानसभा से कांग्रेस ने सोमवीर घसोला का टिकट काट दिया है. कांग्रेस ने बाढड़ा सीट से सोमबीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर सोमवीर घसोला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. सोमवीर घसोला के पक्ष में झोझू खुर्द में पंचायत हुई. पंचायत में लोगों ने पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया है.
हाथ जोड़कर फैलाई झोली: सरपंच पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई पंचायत में गांव की बेटी ने हाथ जोड़कर झोली फैलाते हुए लोगों से समर्थन मांगा है. गांव की बेटी को भावुक होता देख गांव वालों ने पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है. गांव वालों ने वोट के साथ-साथ ये भी ऐलान किया है कि सोमवीर घसोला के लिए पूरा गांव सांगवान खाप के गांवों में जाकर प्रचार करेगा.
ग्रामीण करेंगे प्रचार: हरियाणा माइनिंग क्रशर एसोसिएशन के प्रधान सोमवीर घसोला, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बाढड़ा विधानसभा से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. सोमवीर की पत्नी सुनीता देवी ने गांव झोझू खुर्द में हुई पंचायत के बीच रोते हुए झोली फैलाई, और सोमवीर घसोला के लिए समर्थन मांगा. उसे भावुक होता देख पंचायत में उपस्थित ग्रामीण भी भावुक हो गए.
ये भी पढ़ें: "केजरीवाल शेर हैं, मोदी के सामने झुकेंगे नहीं", सुनीता केजरीवाल की जाटलैंड में हुंकार
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी हत्याकांड में अब तक 8 गिरफ्तार, पीड़ित परिवार की सुरक्षा में पुलिस टीम तैनात