ETV Bharat / state

सैनिकों की समस्याओं का निपटारा शीर्ष प्राथमिकता पर हो: मुख्य सचिव मनोज सिंह - CHIEF SECRETARY MANOJ SINGH

लखनऊ में मुख्य सचिव मनोज सिंह राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक में शामिल हुए.

Photo Credit- ETV Bharat
राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक में मुख्य सचिव मनोज सिंह (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ: भारतीय सेना हमारे देश का गौरव है. उनकी समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त सेना तथा सशस्त्र बलों में सेवारत जवानों की समस्याओं का निराकरण 15 दिन के भीतर सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जिला सैन्य बंधु की बैठकें भी नियमित रूप से की जाएं. यह बातें मुख्य सचिव मनोज सिंह ने राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक में कहीं. वह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.


बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर सैन्य कर्मियों के लिए अलग से एक टैब बनाया जाए, जिससे उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान वरीयता के आधार पर किया जा सके. सैन्य कर्मियों की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण और बेहतर समन्वय के लिए प्रत्येक जनपद में जिला प्रशासन एवं भारतीय सेना के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाए.


मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा कि सरकार की शीर्ष प्राधमिकता है कि सैनिकों के हितों का ठीक से ध्यान रखा जाए और उनसे जुड़ी समस्याएं और शिकायतें समबद्ध तरीके से निपटाई जाएं. यदि इस काम में कोई अधिकारी शिथिलता बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरिओम सहित भारतीय सेना एवं शासन के अधिकारी उपस्थित थे.

लखनऊ: भारतीय सेना हमारे देश का गौरव है. उनकी समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त सेना तथा सशस्त्र बलों में सेवारत जवानों की समस्याओं का निराकरण 15 दिन के भीतर सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जिला सैन्य बंधु की बैठकें भी नियमित रूप से की जाएं. यह बातें मुख्य सचिव मनोज सिंह ने राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक में कहीं. वह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.


बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर सैन्य कर्मियों के लिए अलग से एक टैब बनाया जाए, जिससे उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान वरीयता के आधार पर किया जा सके. सैन्य कर्मियों की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण और बेहतर समन्वय के लिए प्रत्येक जनपद में जिला प्रशासन एवं भारतीय सेना के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाए.


मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा कि सरकार की शीर्ष प्राधमिकता है कि सैनिकों के हितों का ठीक से ध्यान रखा जाए और उनसे जुड़ी समस्याएं और शिकायतें समबद्ध तरीके से निपटाई जाएं. यदि इस काम में कोई अधिकारी शिथिलता बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरिओम सहित भारतीय सेना एवं शासन के अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- सीसामऊ में अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर, MLA नसीम सोलंकी ने मांगा एक हफ्ते का समय, मेयर बोलीं- एक सेकेंड की मोहलत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.