गोरखपुर: कांग्रेस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी. हालांकि, पुलिस ने रोक दिया था. इसके बाद प्रदर्शन हुआ. इस दौरान गोरखपुर निवासी पार्टी कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को फोन पर प्रभात के पिता दीपक पांडेय से बात की और शोक व्यक्त किया. राहुल ने उन्हें परिवार के साथ हर तरह से खड़े रहने का भरोसा दिलाया है.
बातचीत दौरान प्रभात के पिता ने राहुल गांधी को बताया कि प्रदर्शन के दिन करीब 1:00 बजे उन्होंने अपने बेटे के मोबाइल पर फोन किया था. लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया था. उन्होंने कई बार उसका नंबर डायल किया, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई. शाम करीब 4:00 बजे उसका फोन किसी ने रिसीव किया और कहा कि प्रभात पांडेय कांग्रेस दफ्तर में बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं. इन्हें कोई देखने वाला नहीं है.
इसे भी पढ़ें - अजय राय बोले-पुलिस की बर्बरता के कारण ही प्रभात पांडेय की हुई मौत, अब फैला रही भ्रम - AJAY RAI ACCUSED THE POLICE
प्रभात के पिता ने आगे बताया कि लखनऊ में मैंने अपने भाई मनीष पांडेय को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद मनीष की सक्रियता से प्रभात को कांग्रेस कार्यालय से सिविल हॉस्पिटल लखनऊ ले जाया गया. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल से उन्हें प्रभात की मौत की खबर मिली. इसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. प्रभात मेरा इकलौता बेटा था. घर का चिराग था. दीपक पांडेय ने राहुल गांधी से कहा कि अब तो घर का चिराग ही बुझ गया है. फिर जीवन से कौन सी उम्मीद रखें, जब उनके बुढ़ापे का सहारा ही छिन गया.
राहुल गांधी बातचीत में कुछ देर के लिए खामोश भी हो गए. लेकिन, फिर उन्होंने धीरे-धीरे दीपक पांडे को साहस दिया और कहा कि घबराइए नहीं. हम सभी आपके साथ हैं. कोई भी जरूरत और समस्या हो, तो पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के माध्यम से हम तक खबर जरूर पहुंचाइये. हम हर संभव मदद के लिए तैयार रहेंगे.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने प्रभात के चाचा मनीष पांडेय से बातचीत की. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का फोन देर शाम आया था. इस दौरान उन्होंने परिवार को साहस देने और दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा दिया.
यह भी पढ़ें - गोरखपुर में प्रभात पांडेय का अंतिम संस्कार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले-प्रदेश सरकार की तानाशाही से गई पार्टी कार्यकर्ता की जान - DEATH OF CONGRESS WORKER