बीकानेर. पेपर लीक सरगनाओं के खिलाफ लगातार सख़्ती दिखा रही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप SOG ने शनिवार को बीकानेर में छापेमारी की. बीकानेर के नोखा के साथ ही बीकानेर शहर के अलग-अलग जगह नौ जगह एसओजी की टीम ने छापेमारी करते हुए आठ लोगों को राउंडअप किया है. राउंड अप किए गए लोगों में से एक महिला है और सात पुरुष अभ्यर्थी हैं. SOG के एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में बीकानेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में यह टीम बीकानेर पहुंची है और बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाने में राउंड अप किए गए आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
मई माह में हुई परीक्षा, परिणाम बाकी : जानकारी के मुताबिक EO भर्ती परीक्षा का पेपर में मई माह में हुआ था. हालांकि परीक्षा का परिणाम अभी नहीं आया है लेकिन एसओजी को इस भर्ती परीक्षा में किसी गड़बड़ी के संकेत मिले हैं जिसके आधार पर एसोसिएट की टीम ने शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसी कड़ी में बीकानेर में भी नौ जगह है यह छापेमारी की गई है जिसमें से संदेह के आधार पर आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: एसआई भर्ती पेपर लीक में 'हरियाणा गैंग' की एंट्री, 20 से 40 लाख में बेचा पेपर
फिलहाल इन लोगों को एसओजी की टीम जयपुर लेकर जाएगी और वहां पर भी पूछताछ की जाएगी या बीकानेर में ही पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होगी इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. वहीं एसओजी के एडिशनल एसपी सुनील कुमार का कहना है कि यह कार्रवाई मुख्यालय के निर्देश पर हुई है जिसको लेकर उच्च स्तर से जानकारी साझा की जाएगी.
ब्यावर से पकड़े 3 संदिग्ध : एसओजी ने ब्यावर जिले में पेपर लीक प्रकरण में शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. अलसुबह ब्यावर सिटी थाना पुलिस की मदद से मसूदा रोड पर किराए के मकान में रहने वाले तीनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए एसओजी ने हिरासत में लिया. साथ ही बताया गया कि ब्यावर से पकड़े गए तीनों संदिग्ध एसीजेएम कोर्ट में एलडीसी के पद पर कार्यरत हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मई 2021 में राजस्व कार्यालय व कार्यकारी अधिकारी की परीक्षा आयोजित कराई थी.
हालांकि, ये परीक्षा विवादों में आ गई थी, जिसके चलते भजनलाल सरकार ने इस प्रकरण को जांच के लिए एसओजी को सौंपा था. एसओजी की टीम ने शनिवार को बीकानेर, अजमेर सहित अन्य जिलों में कार्रवाई की. उल्लेखनीय है कि ईओ भर्ती परीक्षा का अब तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है. एसओजी की ये कार्रवाई एसआई और ईओ भर्ती परीक्षा धांधली की आशंका के चलते की जा रही है. बीकानेर के नोखा सर्किल से एक डमी कैंडिडेट को भी हिरासत में लिया गया है.