झालावाड़. अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड स्थित RICU में रविवार को सांप घुस आने से पूरे वार्ड में अफरा तफरी मच गई. सांप को देख वहां मौजूद डॉक्टर सहित वार्ड में भर्ती मरीज के भी होश उड़ गए. वहां मौजूद अस्पताल में लगे सुरक्षा कर्मियों ने सांप को अपने काबू में करने का खूब प्रयास किया, लेकिन सांप सुरक्षा कर्मियों की पकड़ से बाहर ही रहा. बाद में अस्पताल प्रशासन ने सपेरे को बुलाकर सांप पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ा गया.
एसआरजी हॉस्पिटल के अधीक्षक संजय पोरवाल ने बताया कि अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में रविवार को एक सांप घुस आया था. इस दौरान वहां मौजूद चिकित्सा कर्मियों और भर्ती मरीजों में कुछ देर के लिए दशहत फैल गई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने जल्द ही सपेरे को बुलाकर सांप को रेस्क्यू कर उसे झालावाड़ के नजदीक स्थित घने जंगलों में छुड़वा दिया. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के आसपास स्थित जंगल से सांप कैजुअल्टी वार्ड में आया होगा. कुछ दिन पूर्व शहर में बारिश हुई थी, जिसके कारण हो सकता है सांप इधर चला आया होगा.
जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सा कर्मी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि स्टाफ ने सांप को भगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए. बाद में अस्पताल प्रशासन ने सपेरे को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद सांप पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि सांप काफी जहरीला था.