लखनऊ : लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी. बैंकॉक से लखनऊ आए विमान के डस्टबिन में लगभग 999 ग्राम सोना बरामद हुआ है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 66.93 लाख रुपये है. लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार तस्कर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. पकड़े जाने के बावजूद नए-नए तरीके तस्कर विदेश से सोना लेकर तस्कर लखनऊ पहुंचते हैं.
विमान संख्या एफडी 146 सोमवार को बैंकॉक से लखनऊ एयरपोर्ट आई थी. कस्टम चेकिंग के दौरान विमान के डस्टबिन में 999 ग्राम सोना कस्टम विभाग के अधिकारियों को मिला. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 66.93 लख रुपये बताई जा रही है. यह सोना तस्कर बार के रूप में ढालकर लखनऊ लाया था. कस्टम विभाग ने सोने को जब्त कर लिया है तथा सोना लाने वाले की जानकारी का प्रयास कर रही है.
विदेश से बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का प्रयास लगातार तस्करों द्वारा किया जा रहा है. लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा तस्करों को पकड़े जाने के बावजूद तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं कुछ तस्कर सोना लेकर बाहर निकलने में सफल भी हो रहे हैं. सोना तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने की वजह से यह सिलसिला लगातार जारी है.
मार्च में पकड़ा गया चार करोड़ आठ लाख रुपये का सोना : एक मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट पर बस की सीट के नीचे 98.41 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया था. इस सोने के बारे में किसी ने कोई क्लेम नहीं किया था. चार मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट पर ट्रॉली बैग हैंडल के रूप में ढालकर लाए गए 1.74 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 1.02 करोड़ रुपये तथा पांच मार्च को दुबई से आए यात्री के पास से 466 ग्राम सोना बरामद किया. यह यात्री फिटनेस उपकरण के रूप में सोना ढालकर लाया था. 15 मार्च को दुबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या आई एक्स 144 से आए एक यात्री के पास 473 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कीमत लगभग 31.5 लाख रुपये, 20 मार्च को इंडिगो की उड़ान संख्या 6E1424 मे जहाज की सीट में 264 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कीमत 17.45 लाख रुपये, 21 मार्च को अबू धाबी से आए यात्री के पास 22 लाख रुपये की सिगरेट बरामद की गई थी. वहीं 25 मार्च को विमान के डस्टबिन में 66.93 लख रुपये का सोना पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया डेढ़ करोड़ का सोना
यह भी पढ़ें : IGI एयरपोर्ट से 4 किलो बेनामी सोना जब्त, जांच में जुटी पुलिस