ETV Bharat / state

नीमच से पंजाब हो रही तस्करी, पुलिस ने ट्रक से साढ़े 4 करोड़ का डोडाचूरा किया जब्त - Neemuch police seized dodachura - NEEMUCH POLICE SEIZED DODACHURA

नीमच में पुलिस ने एक ट्रक को जब्त करके उसमें भरा साढ़े 4 करोड़ का डोडाचूरा जब्त किया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Neemuch police seized dodachura
नीमच के नयागांव के पास पुलिस ने दी दबिश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 7:42 PM IST

नीमच। पंजाब के तस्करों द्वारा ट्रक में भारी मात्रा में परिवहन किया जा रहा 44 क्विंटल डोडाचूरा नीमच में पुलिस ने जब्त किया है. इसकी कीमत साढ़े 4 करोड़ बताई जा रही है. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस के अभियान को ये बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी पंजाब के तस्कर एक ट्रक के माध्यम से बड़े स्तर पर डोडाचूरा की तस्करी कर रहे हैं.

नीमच से पंजाब हो रही तस्करी (ETV BHARAT)

नीमच के नयागांव के पास पुलिस ने दी दबिश

सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई. इसी दौरान नीमच जिले की पुलिस चौकी नयागांव पर ट्रक में भारी मात्रा में परिवहन किया जा रहा 4 करोड़ 50 लाख रुपये का 44 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया गया. पुलिस ने ट्रक से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी अंकित कुमार जायसवाल ने बताया "नयागांव में ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन के संबंध में जानकारी मिली थी. निम्बाहेडा हाइवे फोरलेन पर पुलिस ने दबिश दी."

ये खबरें भी पढ़ें...

शहडोल में नशा तस्करी का 'पुष्पा स्टाइल', नया ट्रेंड देखकर पुलिस ने पकड़ा माथा, एंबुलेंस से करते थे स्मगलिंग

ओडिशा से उत्तर प्रदेश के लिए की जा रही थी नशीले पदार्थ की तस्करी, लेकिन एमपी में ऐसे पकड़े गये

दोनों तस्करों से पुलिस की सघन पूछताछ

नीमच से पंजाब तरफ जाने वाले ट्रक क्र. पीबी-10-डीजेड-4860 को पुलिस ने रोका. इसमें चैक करने पर काले व सफेद रंग के 211 कट्टों में डोडोचूरा मिला. ट्रक से आरोपी सिमरन जीतसिंह उर्फ अर्शदीप सिंह निवासी तरणतारण (पंजाब), गुरुसेवक सिंह जिला तरणतारण (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से पूरे नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारी होंगी. अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

नीमच। पंजाब के तस्करों द्वारा ट्रक में भारी मात्रा में परिवहन किया जा रहा 44 क्विंटल डोडाचूरा नीमच में पुलिस ने जब्त किया है. इसकी कीमत साढ़े 4 करोड़ बताई जा रही है. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस के अभियान को ये बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी पंजाब के तस्कर एक ट्रक के माध्यम से बड़े स्तर पर डोडाचूरा की तस्करी कर रहे हैं.

नीमच से पंजाब हो रही तस्करी (ETV BHARAT)

नीमच के नयागांव के पास पुलिस ने दी दबिश

सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई. इसी दौरान नीमच जिले की पुलिस चौकी नयागांव पर ट्रक में भारी मात्रा में परिवहन किया जा रहा 4 करोड़ 50 लाख रुपये का 44 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया गया. पुलिस ने ट्रक से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी अंकित कुमार जायसवाल ने बताया "नयागांव में ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन के संबंध में जानकारी मिली थी. निम्बाहेडा हाइवे फोरलेन पर पुलिस ने दबिश दी."

ये खबरें भी पढ़ें...

शहडोल में नशा तस्करी का 'पुष्पा स्टाइल', नया ट्रेंड देखकर पुलिस ने पकड़ा माथा, एंबुलेंस से करते थे स्मगलिंग

ओडिशा से उत्तर प्रदेश के लिए की जा रही थी नशीले पदार्थ की तस्करी, लेकिन एमपी में ऐसे पकड़े गये

दोनों तस्करों से पुलिस की सघन पूछताछ

नीमच से पंजाब तरफ जाने वाले ट्रक क्र. पीबी-10-डीजेड-4860 को पुलिस ने रोका. इसमें चैक करने पर काले व सफेद रंग के 211 कट्टों में डोडोचूरा मिला. ट्रक से आरोपी सिमरन जीतसिंह उर्फ अर्शदीप सिंह निवासी तरणतारण (पंजाब), गुरुसेवक सिंह जिला तरणतारण (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से पूरे नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारी होंगी. अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.