नीमच। पंजाब के तस्करों द्वारा ट्रक में भारी मात्रा में परिवहन किया जा रहा 44 क्विंटल डोडाचूरा नीमच में पुलिस ने जब्त किया है. इसकी कीमत साढ़े 4 करोड़ बताई जा रही है. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस के अभियान को ये बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी पंजाब के तस्कर एक ट्रक के माध्यम से बड़े स्तर पर डोडाचूरा की तस्करी कर रहे हैं.
नीमच के नयागांव के पास पुलिस ने दी दबिश
सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई. इसी दौरान नीमच जिले की पुलिस चौकी नयागांव पर ट्रक में भारी मात्रा में परिवहन किया जा रहा 4 करोड़ 50 लाख रुपये का 44 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया गया. पुलिस ने ट्रक से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी अंकित कुमार जायसवाल ने बताया "नयागांव में ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन के संबंध में जानकारी मिली थी. निम्बाहेडा हाइवे फोरलेन पर पुलिस ने दबिश दी."
ये खबरें भी पढ़ें... ओडिशा से उत्तर प्रदेश के लिए की जा रही थी नशीले पदार्थ की तस्करी, लेकिन एमपी में ऐसे पकड़े गये |
दोनों तस्करों से पुलिस की सघन पूछताछ
नीमच से पंजाब तरफ जाने वाले ट्रक क्र. पीबी-10-डीजेड-4860 को पुलिस ने रोका. इसमें चैक करने पर काले व सफेद रंग के 211 कट्टों में डोडोचूरा मिला. ट्रक से आरोपी सिमरन जीतसिंह उर्फ अर्शदीप सिंह निवासी तरणतारण (पंजाब), गुरुसेवक सिंह जिला तरणतारण (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से पूरे नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारी होंगी. अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.