ETV Bharat / state

SMS अस्पताल में बोन एंड सॉफ्ट टिशु ट्यूमर सर्जरी के लिए डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर हुआ शुरू - SMS Hospital Jaipur

Surgery in SMS Hospital, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बोन एंड सॉफ्ट टिशु ट्यूमर सर्जरी के लिए डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर शुरू किया गया है. यहां जानिए और क्या होगा खास...

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 3:28 PM IST

SMS Hospital Jaipur
SMS अस्पताल में बोन एंड सॉफ्ट टिशु ट्यूमर सर्जरी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में बोन एंड सॉफ्ट टिशु ट्यूमर सर्जरी (ऑर्थोपेडिक ऑकोलॉजी) के लिए डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर शुरू किए गया हैं. प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि बोन एंड सॉफ्ट टिशु टयूमर सर्जरी उत्तर भारत के चुनिंदा इंस्टिट्यूट में ही होती है. पिछले कुछ समय में ही ऑर्थोपेडिक विभाग द्वारा ऑर्थो ओंको सर्जरी में विशिष्ट कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं, जिसके कारण राजस्थान ही नहीं बल्कि पंजाब, गुजरात, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल आदि राज्यों सहित नेपाल एवं बांग्लादेश के मरीज भी बोन टयूमर सर्जरी के लिए एसएमएस अस्पताल में आने लगे हैं.

इस नई सुविधा से बोन कैंसर के मरीजों को त्वरित इलाज मिल पाएगा, साथ ही ऑर्थोपेडिक्स की एक नई सुपर स्पेशलिटी डेवेलप होगी. रेजिडेंट डॉक्टर्स को भी ऑर्थोपेडिक्स की एक नई सुपर स्पेशलिटी में ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा. अस्पताल प्रवक्ता डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि नई डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर की सुविधा से ऑर्थोपेडिक ओंकोलॉजी सर्जरी में और भी बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे. उनका कहना है कि इस प्रकार की सुविधा से सर्जरी की सफलता दर में वृद्धि होगी और मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलेगी. डॉक्टर अग्रवाल ने यह भी बताया कि नए ऑपरेशन थिएटर में अत्याधुनिक उपकरण और तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मरीजों को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी. इस सुविधा से एसएमएस मेडिकल कॉलेज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और मजबूत करेगा.

पढ़ें : SMS अस्पताल में जांच करवाने आई महिला से रेडियोग्राफर ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार - Obscene act with Female patient

मॉडल सेंटर बनेगा : विभाग अध्यक्ष डॉक्टर आर.सी. बंसीवाल ने बताया कि विभाग में राजस्थान राज्य में सर्वप्रथम जनवरी 2017 में ऑर्थोपेडिक ओंको क्लीनिक की स्थापना हुई थी, उसके बाद इस तरह की सर्जरी में तेजी से वृद्धि हुई है. पिछले 10 सालों से ऑर्थोपेडिक ऑंकोलॉजी सर्जरी में एक्स्ट्रा कॉर्पोरेयल रेडियोथेरेपी एवं रैम्प्लांटेशन, लिक्विड नाइट्रोजन, टोटल फीमर रिप्लेसमेंट, एल्बो इंडोप्रोस्थेसिस, बोन ट्यूमर्स की मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, पेल्विक ट्यूमर जैसी सर्जरी शुरू होने के कारण पूरे राजस्थान एवं नजदीकी राज्यों से पेशेंट का भार बढ़ा है एवं इन नई डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर से मरीज का इलाज तेजी से हो पाएगा. सवाई मानसिंह हॉस्पिटल ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी की दिशा में एक मॉडल सेंटर बनेगा. इस सुविधा के साथ एसएमएस अस्पताल देश के चुनिंदा अस्पतालों में शामिल हो जाएगा.

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में बोन एंड सॉफ्ट टिशु ट्यूमर सर्जरी (ऑर्थोपेडिक ऑकोलॉजी) के लिए डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर शुरू किए गया हैं. प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि बोन एंड सॉफ्ट टिशु टयूमर सर्जरी उत्तर भारत के चुनिंदा इंस्टिट्यूट में ही होती है. पिछले कुछ समय में ही ऑर्थोपेडिक विभाग द्वारा ऑर्थो ओंको सर्जरी में विशिष्ट कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं, जिसके कारण राजस्थान ही नहीं बल्कि पंजाब, गुजरात, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल आदि राज्यों सहित नेपाल एवं बांग्लादेश के मरीज भी बोन टयूमर सर्जरी के लिए एसएमएस अस्पताल में आने लगे हैं.

इस नई सुविधा से बोन कैंसर के मरीजों को त्वरित इलाज मिल पाएगा, साथ ही ऑर्थोपेडिक्स की एक नई सुपर स्पेशलिटी डेवेलप होगी. रेजिडेंट डॉक्टर्स को भी ऑर्थोपेडिक्स की एक नई सुपर स्पेशलिटी में ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा. अस्पताल प्रवक्ता डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि नई डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर की सुविधा से ऑर्थोपेडिक ओंकोलॉजी सर्जरी में और भी बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे. उनका कहना है कि इस प्रकार की सुविधा से सर्जरी की सफलता दर में वृद्धि होगी और मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलेगी. डॉक्टर अग्रवाल ने यह भी बताया कि नए ऑपरेशन थिएटर में अत्याधुनिक उपकरण और तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मरीजों को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी. इस सुविधा से एसएमएस मेडिकल कॉलेज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और मजबूत करेगा.

पढ़ें : SMS अस्पताल में जांच करवाने आई महिला से रेडियोग्राफर ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार - Obscene act with Female patient

मॉडल सेंटर बनेगा : विभाग अध्यक्ष डॉक्टर आर.सी. बंसीवाल ने बताया कि विभाग में राजस्थान राज्य में सर्वप्रथम जनवरी 2017 में ऑर्थोपेडिक ओंको क्लीनिक की स्थापना हुई थी, उसके बाद इस तरह की सर्जरी में तेजी से वृद्धि हुई है. पिछले 10 सालों से ऑर्थोपेडिक ऑंकोलॉजी सर्जरी में एक्स्ट्रा कॉर्पोरेयल रेडियोथेरेपी एवं रैम्प्लांटेशन, लिक्विड नाइट्रोजन, टोटल फीमर रिप्लेसमेंट, एल्बो इंडोप्रोस्थेसिस, बोन ट्यूमर्स की मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, पेल्विक ट्यूमर जैसी सर्जरी शुरू होने के कारण पूरे राजस्थान एवं नजदीकी राज्यों से पेशेंट का भार बढ़ा है एवं इन नई डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर से मरीज का इलाज तेजी से हो पाएगा. सवाई मानसिंह हॉस्पिटल ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी की दिशा में एक मॉडल सेंटर बनेगा. इस सुविधा के साथ एसएमएस अस्पताल देश के चुनिंदा अस्पतालों में शामिल हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.