कैमूर (भभुआ): आपके स्मार्ट बिजली मीटर का बैलेंस खत्म हो गया है, आपके घर की बिजली कट गई है और आप किसी कारण अपना बिजली मीटर रिचार्ज नहीं कर पा रहे है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. आपके घर में जो स्मार्ट मीटर लगा है, उसमें लगे काले पुश बटन को 30 सेकेंड तक दबाकर रखें. अगर आप ऐसा करेंगे तो तीन दिन यानी 72 घंटे तक बिना रिचार्ज किए बिजली मिलती रहेगी.
बैलेंस खत्म होने के बाद भी मिलेगी बिजली: दरअसल, जिलाधिकारी सावन कुमार ने कैमूर कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बताया कि अभी स्मार्ट बिजली मीटर का रिचार्ज खत्म होने के बाद 24 घंटे तक बिजली नहीं कटती है. इसे बढ़ाकर अब तीन दिन यानी 72 घंटे कर दिया जाएगा, लेकिन यह सुविधा उपभोक्ताओं को महीने में सिर्फ एक बार ही मिलेगी.
गांव के हर घर में 15 नवम्बर से लगेंगे स्मार्ट मीटर: उन्होंने बताया कि अब सरकारी दफ्तर से लेकर गांव के हर घर में 15 नवम्बर तक स्मार्ट बिजली मीटर लगाया जायेगा. आप चाहे तो बिजली विभाग के सोलर सिस्टम का भी प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें आपको अनुदान दिया जाएगा. कैमूर जिलेवासी से मेरा अपील है कि आप अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगाए. उन्होंने बताया कि नये बिजली कन्जयूमर को स्मार्ट मीटर निःशुल्क दिया जाएगा.
"स्मार्ट मीटर पहले वाले मीटर से ज्यादा तकनीकी है. इस स्मार्ट मीटर में किसी प्रकार कोई खामी नहीं है. आप जितना बिजली खर्च करेंगे उतना ही बिजली बिल लगेगा. अब आपके जरूरत के अनुसार बिजली बिल आयेगा. अपने जरूरत के हिसाब से बिजली बिल रिचार्ज कर उपयोग कर सकते है.आप तीन माह, छह माह तक एडवांस बिजली रिचार्ज कर सकते है. रिचार्ज पर आपको परसेंटेज भी दिया जायेगा." - सावन कुमार, कैमूर डीएम
स्मार्ट प्री-पेड मीटर बिजली बिल की समस्या हुई खत्म: माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar l@EnergyBihar@Bijendra_ydv@mahendrakr_ias@nildeoreIAS#BiharEnergyDept #Energy #Electricity #Smartprepaidmeter #hargharbijli #bihar #trend pic.twitter.com/E6QR2klkD9
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) September 30, 2024
एडवांस रिचार्च पर मिलेगा बोनस: बता दें कि पुराने बिजली मीटर को विभाग वापस लेकर आपके सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस करेगी. आप गांव में रहते है और स्मार्ट मीटर लगा लेते है तो एडवांस रिचार्च में आपको कम्पनी बोनस देगी. जब आपका बिजली रिचार्ज खत्म हो जाता है तो आप स्मार्ट मीटर के काले बटम को 30 सेकंड दबाए रखे आपकी बिजली शुरू कर दिया जायेगा. 72 घंटों के लिए फिर आप रिचार्ज करा सकते है.
ये भी पढ़ें
सटीक बिलिंग और रियल टाइम एनर्जी मॉनिटरिंग जानें और क्या हैं स्मार्ट मीटर के फायदे?
उत्तर बिहार में स्मार्ट मीटर से बंपर कमाई, 1 दिन में 10.83 करोड़ का ऑनलाइन रिचार्ज
डीएम ने स्मार्ट मीटर पर क्या कहा? सुनते ही आप आज ही करवा लेंगे इंस्टॉल
अब स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म होने पर भी नहीं कटेगी बिजली, जानिए कैसे - Patna Smart Meter