जयपुर. बरसों से भारत की नागरिकता प्राप्त करने का प्रयास कर रहे पाक विस्थापितों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों से भरा रहा. जयपुर जिला प्रशासन की ओर से छह पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा गया, जिसके बाद ये पाक विस्थापित अब भारतीय नागरिक बन गए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह की ओर से बताया गया कि शुक्रवार को 6 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा. नागरिकता पाने वालों में प्रेमलता, संजय राम, बेझल, जजराज, केकू माई और गोमंद राम शामिल हैं.
वहीं, पाकिस्तान के कराची से साल 2010 में विस्थापित होकर भारत आईं 41 वर्षीय प्रेमलता ने नागरिकता प्रमाण पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भारत आकर हमें आजादी के सही मायने का अहसास हुआ है. प्रेमलता ने कहा कि भारत में पाकिस्तान से अच्छा माहौल है और यहां हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बच्चे अपने आप को एक कैदी की तरह महसूस करते थे. हमारे बच्चे किसी भी परिस्थिति में पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते थे. इसलिए वे पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गई. वहीं, भारतीय नागरिकता पाने वाले संजय राम ने कहा कि वो 10 साल से नागरिकता पाने का प्रयास कर रहे थे. ऐसे में अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब हम फक्र से खुद को भारतीय कह सकेंगे.
इसे भी पढ़ें - इंतजार ख्त्म, भारतीय नागरिकता मिलने के बाद खुश नजर आए पाक विस्थापित
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह ने भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले सभी पाक विस्थापितों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अब तक कुल 319 पात्र आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है. भारतीय नागरिकता पाने के लिए किसी भी पाक विस्थापित को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए जिला प्रशासन की ओर से आवेदन आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. आगे भी इसी तरह से पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने का काम जारी रहेगा.