ETV Bharat / state

जान लेने वाली गर्मी! भोजपुर में चुनावी कार्यों में लगे 5 कर्मचारियों की मौत, DM ने की 3 की पुष्टि, कई अस्पताल में भर्ती - Heat Stroke In Bhojpur

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 7:18 PM IST

Updated : May 30, 2024, 7:26 PM IST

Bihar Weather Update : बिहार में आसमान से आग बरस रही है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. इस बीच लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारी और अधिकारी जान से हाथ धो रहे हैं. भोजपुर में कुछ ऐसा ही हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर

Heat Stoke In Bhojpur
Heat Stroke In Bhojpur (ETV Bharat)

भोजपुर : बिहार के आरा में हीट वेव की चपेट में आने से 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मचा है. चुनाव कार्यो में लगे कर्मचारियों के बीच भय का माहौल बन गया है. मौत के अलावे दर्जनभर से ज्यादा कर्मचारियों की हालत गम्भीर है. आरा सदर अस्पताल में कोरोना महामारी जैसा माहौल बना है. हालांकि मामले में डीएम महेंद्र कुमार ने सिर्फ 3 कर्मचारियों की मौत होने की पुष्टि की है.

''हीट वेव की वजह से तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. हालांकि चुनाव कराना भी हमारी जिम्मेदारी है. इसको किसी भी तरीके से कराना है. गर्मियों और हीट वेव की वजह से हर बूथ के आसपास मेडिकल की पेट्रोलिंग टीम रहेगी. सदर अस्पताल व स्थानीय प्रखंड के अस्पतालों में हीट वेव के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए जाएंगे. इसके अलावा खान-पान और रहने की व्यवस्था भी गर्मी को देखते हुए की जा रही है.''- महेंद्र कुमार, डीएम

1 जून को आरा में मतदान : बता दें कि आखिरी चरण के चुनाव में आरा लोकसभा में एक जून को मतदान होना है. ऐसे में आज से यानी 30 मई से ही पोलिंग बूथ और डिस्पैच सेंटर से चुनावी कर्मचारी पहुंच रहे हैं. अपनी ड्यूटी को समझते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन भीषण गर्मी सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई है.

चुनावी कार्यों में लगे पांच कर्मचारियों की मौत : आज भीषण गर्मी और हीट वेव की चपेट में आने से भोजपुर जिले के अलग-अलग जगह पर चुनावी कार्यों में लगे पांच कर्मचारियों की मौत हो गई है. सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. इसमें कई भोजपुर जिला जबकि कुछ लोग अन्य जिलों के भी कर्मचारी बताए गए हैं.

मृतकों की हुई शिनाख्त : मृतकों में पहले शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजेश राम, दूसरे गोपालगंज से आरा आये होमगार्ड जवान धनराज सिंह, तीसरे आरा के नाला मोड़ निवासी अर्धसरकारी कर्मचारी रविंद्र भूषण, चौथे नवादा रोड के चतुर्थ कर्मचारी एमडी यासीन और पांचवे मुजफरपुर के सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार सिंह शामिल हैं.

कई अस्पताल में भर्ती : इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. कुछ का इलाज आरा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि कुछ की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इसमें सिपाही विजय कुमार, होमगार्ड जमाना रविंद्र शर्मा, बड़ा बाबू के पोस्ट पर तैनात नालंदा जिला निवासी अमरेंद्र कुमार, चतुर्थ वर्गीय कोईलवर के रहने वाले कर्मचारी राजकुमार प्रसाद शामिल हैं.

माले सदस्य की मौत : इसके अलावा भोभहां बाजार स्थित भाकपा माले के कार्यालय में राज्य कमिटी के सदस्य की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त चंपारण के रहने वाले विष्णुदेव यादव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच आ गई बारिश वाली खबर, इस दिन से झमाझम बरसेंगे बदरा? जानिए मौसम विभाग का अपडेट - Bihar Weather Update

Live Update: बिहार में हीटवेव से 24 घंटे में 19 लोगों की मौत - HEAT WAVE IN BIHAR

बक्सर में 24 घंटे के अंदर भीषण गर्मी ने ली तीन लोगों की जान, अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था - Heat Wave In Bihar

भोजपुर : बिहार के आरा में हीट वेव की चपेट में आने से 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मचा है. चुनाव कार्यो में लगे कर्मचारियों के बीच भय का माहौल बन गया है. मौत के अलावे दर्जनभर से ज्यादा कर्मचारियों की हालत गम्भीर है. आरा सदर अस्पताल में कोरोना महामारी जैसा माहौल बना है. हालांकि मामले में डीएम महेंद्र कुमार ने सिर्फ 3 कर्मचारियों की मौत होने की पुष्टि की है.

''हीट वेव की वजह से तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. हालांकि चुनाव कराना भी हमारी जिम्मेदारी है. इसको किसी भी तरीके से कराना है. गर्मियों और हीट वेव की वजह से हर बूथ के आसपास मेडिकल की पेट्रोलिंग टीम रहेगी. सदर अस्पताल व स्थानीय प्रखंड के अस्पतालों में हीट वेव के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए जाएंगे. इसके अलावा खान-पान और रहने की व्यवस्था भी गर्मी को देखते हुए की जा रही है.''- महेंद्र कुमार, डीएम

1 जून को आरा में मतदान : बता दें कि आखिरी चरण के चुनाव में आरा लोकसभा में एक जून को मतदान होना है. ऐसे में आज से यानी 30 मई से ही पोलिंग बूथ और डिस्पैच सेंटर से चुनावी कर्मचारी पहुंच रहे हैं. अपनी ड्यूटी को समझते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन भीषण गर्मी सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई है.

चुनावी कार्यों में लगे पांच कर्मचारियों की मौत : आज भीषण गर्मी और हीट वेव की चपेट में आने से भोजपुर जिले के अलग-अलग जगह पर चुनावी कार्यों में लगे पांच कर्मचारियों की मौत हो गई है. सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. इसमें कई भोजपुर जिला जबकि कुछ लोग अन्य जिलों के भी कर्मचारी बताए गए हैं.

मृतकों की हुई शिनाख्त : मृतकों में पहले शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजेश राम, दूसरे गोपालगंज से आरा आये होमगार्ड जवान धनराज सिंह, तीसरे आरा के नाला मोड़ निवासी अर्धसरकारी कर्मचारी रविंद्र भूषण, चौथे नवादा रोड के चतुर्थ कर्मचारी एमडी यासीन और पांचवे मुजफरपुर के सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार सिंह शामिल हैं.

कई अस्पताल में भर्ती : इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. कुछ का इलाज आरा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि कुछ की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इसमें सिपाही विजय कुमार, होमगार्ड जमाना रविंद्र शर्मा, बड़ा बाबू के पोस्ट पर तैनात नालंदा जिला निवासी अमरेंद्र कुमार, चतुर्थ वर्गीय कोईलवर के रहने वाले कर्मचारी राजकुमार प्रसाद शामिल हैं.

माले सदस्य की मौत : इसके अलावा भोभहां बाजार स्थित भाकपा माले के कार्यालय में राज्य कमिटी के सदस्य की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त चंपारण के रहने वाले विष्णुदेव यादव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच आ गई बारिश वाली खबर, इस दिन से झमाझम बरसेंगे बदरा? जानिए मौसम विभाग का अपडेट - Bihar Weather Update

Live Update: बिहार में हीटवेव से 24 घंटे में 19 लोगों की मौत - HEAT WAVE IN BIHAR

बक्सर में 24 घंटे के अंदर भीषण गर्मी ने ली तीन लोगों की जान, अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था - Heat Wave In Bihar

Last Updated : May 30, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.