ETV Bharat / state

बिहार में दनियावां स्टेशन के पास मालगाड़ी के 6 डब्बे डिरेल, कई ट्रेनों के बदले रूट, देखें लिस्ट - Goods Train Derailed

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 13, 2024, 10:56 AM IST

Goods Train Derailed In Patna: बिहार में मालगाड़ी के बेपटरी होने से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. रेल प्रशासन की ओर से रातभर इस्लामपुर फतुहा रेलखंड पर ट्रैक के मर्रामत का कार्य किया. यहां जानें किस रूट की ट्रेनें बाधित रहेंगी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

GOODS TRAIN DERAILED
दनियावां में मालगाड़ी डिरेल (ETV Bharat)
दनियावां में मालगाड़ी डिरेल (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार के नालंदा-पटना के सीमा से सटे दनियावां स्टेशन के पास मालगाड़ी के 6 डब्बे डिरेल हो गए. डब्बे और ट्रैक को दुरुस्त करने में रात भर रेलकर्मी जुटे रहे हैं. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर दनियावां के पास मालगाड़ी के साथ ये हादसा हुआ है. जिससे इस मार्ग पर चलने वाले सभी तरह के ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है.

Goods Train Derailed In Patna
दनियावां में मालगाड़ी डिरेल (ETV Bharat)

मालगाड़ी में लदा था सीमेंट: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रूट से सैकड़ों यात्री व्यवसाय और नौकरी करने जाते हैं. रेल डीएसपी अनवार समी सिद्दकी ने बताया की नालंदा-पटना के दनियावां बोर्डर पर अवस्थित सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट का रैक लेकर मालगाड़ी नवगछिया की ओर जा रही थी, तभी इस्लामपुर -फतुहा रेलखंड स्थित सिग्रियावां हाल्ट के पास अचानक मालगाड़ी के 6 डब्बे बेपटरी हो गए.

"सीमेंट का रैक लेकर मालगाड़ी निकली थी उसी दौरान ये हादसा हुआ है. इसके बाद इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया. इस रूट पर मगध, हटिया एक्सप्रेस सहित दो पैसेंजर ट्रेन का आवागमन हर दिन होता है."-अनवार समी सिद्दकी, रेल डीएसपी, दानापुर

Goods Train Derailed In Patna
दनियावां में मालगाड़ी डिरेल (ETV Bharat)

इन ट्रेनों को किया गया रद्द: बता दें कि हादसे के स्टेशन प्रबंधन ने इसकी सूचना पटना के दानापुर मंडल के अधिकारियों को भी दी. फिलहाल इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द और उनके रुट को बदल दिया गया है. गाड़ी सं. 03272 पटना-इसलामपुर पैसेंजर, गाड़ी सं. 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर, गाड़ी सं. 03237 हिलसा-फतुहा पैसेंजर, गाड़ी सं. 03395 इसलामपुर-पटना पैसेंजर और गाड़ी सं. 03631 नटेसर-फतुहा पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है.

पढ़ें-IRCTC का सर्वर 7 घंटे रहा ठप, 12 बजे दोबारा शुरू हुई - IRCTC Website Down

दनियावां में मालगाड़ी डिरेल (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार के नालंदा-पटना के सीमा से सटे दनियावां स्टेशन के पास मालगाड़ी के 6 डब्बे डिरेल हो गए. डब्बे और ट्रैक को दुरुस्त करने में रात भर रेलकर्मी जुटे रहे हैं. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर दनियावां के पास मालगाड़ी के साथ ये हादसा हुआ है. जिससे इस मार्ग पर चलने वाले सभी तरह के ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है.

Goods Train Derailed In Patna
दनियावां में मालगाड़ी डिरेल (ETV Bharat)

मालगाड़ी में लदा था सीमेंट: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रूट से सैकड़ों यात्री व्यवसाय और नौकरी करने जाते हैं. रेल डीएसपी अनवार समी सिद्दकी ने बताया की नालंदा-पटना के दनियावां बोर्डर पर अवस्थित सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट का रैक लेकर मालगाड़ी नवगछिया की ओर जा रही थी, तभी इस्लामपुर -फतुहा रेलखंड स्थित सिग्रियावां हाल्ट के पास अचानक मालगाड़ी के 6 डब्बे बेपटरी हो गए.

"सीमेंट का रैक लेकर मालगाड़ी निकली थी उसी दौरान ये हादसा हुआ है. इसके बाद इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया. इस रूट पर मगध, हटिया एक्सप्रेस सहित दो पैसेंजर ट्रेन का आवागमन हर दिन होता है."-अनवार समी सिद्दकी, रेल डीएसपी, दानापुर

Goods Train Derailed In Patna
दनियावां में मालगाड़ी डिरेल (ETV Bharat)

इन ट्रेनों को किया गया रद्द: बता दें कि हादसे के स्टेशन प्रबंधन ने इसकी सूचना पटना के दानापुर मंडल के अधिकारियों को भी दी. फिलहाल इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द और उनके रुट को बदल दिया गया है. गाड़ी सं. 03272 पटना-इसलामपुर पैसेंजर, गाड़ी सं. 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर, गाड़ी सं. 03237 हिलसा-फतुहा पैसेंजर, गाड़ी सं. 03395 इसलामपुर-पटना पैसेंजर और गाड़ी सं. 03631 नटेसर-फतुहा पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है.

पढ़ें-IRCTC का सर्वर 7 घंटे रहा ठप, 12 बजे दोबारा शुरू हुई - IRCTC Website Down

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.