सिवान: बिहार के सिवान के मजदूर की मौत हो गई है. उज्बेकिस्तान में काम करने गए वर्करों पर छत की शेड गिरने से 2 दर्जन मजदूर घायल और कई की मौत हो गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान और आसपास के जिलों से भारी संख्या में मजदूर उज्बेकिस्तान के एक जिले अल मलिक मोफतीन में काम करने गए थे, जहां भारी बर्फबारी के बीच एक वर्क शॉप इंटर इंजीनियरिंग कंपनी में भी काम चल रहा था. वहीं अचानक कंपनी के छत का शेड गिर गया, जिसके नीचे कई मजदूर दब गए.
कम रहे मजदूरों पर गिरा शेड: इस घटना में करीब 80 मजदूरों के शेड के नीचे दबने की बात सामने आ रही है. वहां पर मौजूद अन्य मजूदर जिनकी किसी तरह जान बच गई उन्होंने वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भारत में भेजा है. वीडियो में कई लोग घायल दिखाई दे रहे हैं. वहीं करीब 80 मजदूर ऐसे हैं जो अभी भी उसमे दबे हुए हैं. फिलहाल कंपनी के लोग किरान लेकर पहुंचे हैं और लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. वहीं मजदूरों के परिजन इस हादसे से काफी डरे हुए हैं.
मरने वालों में सीवान और यूपी के लोग: उज्बेकिस्तान में बिहार और उत्तर प्रदेश से काम करने पहुंचे कई मजदूर इस शेड के नीचे दब गए हैं. जिनमें सिवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के मजदूर बताए जा रहे हैं. बता दें कि वहां पर काम करने वाले सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज के कपरीपुर के रहने वाले चंचल कुमार सिंह और जीबी नगर थाना के बाबू टोला के रहने वाले चंदन राय के अनुसार यह घटना मंगलवार की है.
मरने वालों की नहीं हुई शिनाख्त: जिस कंपनी के काम के दौरान शेड गिरने से 80 लोग दब गए हैं, उसमें दो दर्जन से ज्यादा मजदूरों की मौत की सूचना है. हालांकि मरने वालों का नाम और पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या सिवान, गोपालगंज और यूपी के कुशीनगर के रहने वाले मजदूरों की है.
पढ़ें-देवेश चंद्र ठाकुर ने जॉर्डन से लौटे मजदूरों का मुंह कराया मीठा, सभी ने सरकार का किया धन्यवाद