सिवानः दो दिनों से जिस लापता बच्ची की तलाश बड़ी शिद्दत से उसके परिजन कर रहे थे, उनके लिए मंगलवार का दिन मनहूस साबित हुआ, जब बच्ची का शव शौचालय की खुली पड़ी टंकी से मिला. घटना सिवान के इस्लामियानगर की है. शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है.
शव उगलती टंकीः बताया जाता है कि दो दिनों पहले ही 9 साल की गुड़िया खातून खेलते-खेलते अचानक गायब हो गयी. परिजनों बच्ची की काफी तलाश की और दो दिनों बाद उसका शव शौचालय की टंकी से बरामद किया गया. हैरानी वाली बात ये है कि जिस टंकी से गुड़िया का शव मिला, उसी टंकी से 10 दिनों पहले मृतका के दो फुफेरे भाइयों का भी शव मिला था.
10 दिनों पहले मिले रुस्तम और चांद के शवः जानकारी के मुताबिक करीब 10 दिनों पहले इस टंकी से दो भाइयों 6 साल के रुस्तम और 5 साल के चांद के शव बरामद किए गये थे. बताया जाता है कि जिन लोगों की टंकी है वे लोग यहां रहते नहीं है. घर के बाहर एक गेट लगा हुआ था, जिसमें से आधा गेट चोरी हो चुका है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंकाः इधर मृतक गुड़िया के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के मुताबिक गुड़िया के माता-पिताा घूम-घूम कर गा-बजाकर अपना परिवार चलाते हैं. परिवार में कुल 20 लोग रहते हैं. बताया जाता है कि ये लोग यूपी के देवरिया के लार रोड के रहनेवाले हैं जो अब इस्लामिया नगर में रहते हैं.
'किसी से दुश्मनी नहीं है': परिजनों का कहना है कि " हमलोगों की किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन ये बच्ची यहां नहीं पहुंच सकती है. जरूर किसी ने हत्या कर शव को यहां फेंका है." वहीं पुलिस का कहना है कि "परिजनों के आवेदन के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल टंकी को ढंकवाया जा रहा है."
ये भी पढ़ेंःयुवक ने शराब के नशे में ससुराल में किया हंगामा, पुलिस उठाकर ले गई, अगले दिन मिला शव - Murder In Siwan
सिवान में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मानसिक रूप से कमजोर है पीड़िता - Woman molested in Siwan