बारां : जिले में गुरुवार सुबह से बारिश का दौर जारी है. इससे हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. नगर परिषद क्षेत्र के नीयना गांव में बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. हालांकि, गनीमत रही कि जब मकान गिरा तो उसमें कोई मौजूद नहीं था, वरना जनहानि हो सकती थी. वहीं, वार्ड पार्षद योगेंद्र मेहता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
वहीं, जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र के दो स्कूलों में पानी भरने से बच्चे फंस गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके इतर ढिकोनिया गांव में 15 अगस्त मनाने गए विद्यालय कार्मिक स्कूल में फंस गए, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्कूल परिसर से बाहर निकला. किशनगंज एसडीएम मनमोहन शर्मा ने बताया कि ढिकोनियां स्कूल में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे 10 कार्मिक और विद्यार्थी जलभराव की सूरत में स्कूल परिसर में फंस गए थे. सभी को सिविल डिफेंस की टीम और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
इसे भी पढ़ें - बूंदी में भारी बारिश, जलमग्न हुई कॉलोनियां, सड़कें बनीं दरिया - Heavy Rain
इतना ही नहीं नीयना गांव में राजेंद्र मेहता नाम के शख्स का कच्चा मकान गिर गया. हालांकि, हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई. सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही अंता विधानसभा क्षेत्र के बैंगना और हापाहेड़ी गांव के सरकारी स्कूलों में पानी भर जाने से स्वतंत्रता दिवस मनाने पहुंचे बच्चे स्कूल परिसर में फंस गए, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.