सीतामढ़ीः शुक्रवार को नेपाल में हुए बस हादसे में सीतामढ़ी के रहनेवाले दो लोगों की मौत हो गयी. ये हादसा उस समय हुआ जब नेपाल की राजधानी काठमांडू से गौर आ रही गणपति डीलक्स बस भूस्खलन के कारण त्रिशूली नदी में बह गयी. हादसे में बैरगनिया प्रखंड के जमुआ गांव के रहनेवाले दो लोगों की मौत हो गयी.
काठमांडू में रहकर मजदूरी करते थेः जानकारी के मुताबिक इस हादसे में सीतामढ़ी के जिन 2 लोगों की मौत हुई उकी पहचान जमुआ गांव के विवेक कुमार और ऋषि कुमार के रूप में हुई. दोनों लोग नेपाल की राजधानी काठमांडू में ही रहते थे और मजदूरी करते थे.
शव पहुंचते ही मचा कोहरामः शनिवार को दोनों शव जमुआ गांव लाया गया. शवों के आने के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतकों के परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों अपने-अपने घर के कमाने वाले थे और उनके कमाए पैसों से ही घर का खर्च चलता था.
शुक्रवार को दो बस हुईं हादसे का शिकारःजानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भू-स्खलन के कारण दो बस त्रिशूली नदी में जा गिरी. बताया जाता है कि एक बस में 41 यात्री सवार थे तो दूसरी बस में करीब 24 लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों के जिंदा बचने की खबर है जबकि अधिकांश लोग लापता बताए जा रहे हैं. ये हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ.
भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइडः बता दें कि इन दिनों नेपाल के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर लैंड स्लाइड की खबरें आ रही हैं. लैंड स्लाइड के कारण कई रूटों पर आवाजाही भी बंद करनी पड़ी है. जानकारी के मुताबिक जिस रूट पर ये हादसा हुआ उस नारायणघाट काठमांडू सड़क खंड को पंद्रह दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी कई बसों की आवाजाही अवैध रूप से हो रही थी.
ये भी पढ़ेंःनेपाल में बारिश के चलते उफान पर बिहार की कई नदियां, सीतामढ़ी में दो जगहों पर बहा डायवर्सन - bihar flood