ETV Bharat / state

बाढ़ से हाहाकार, सीतामढ़ी में टूटा बांध, कई गांवों में घुसा पानी - BIHAR FLOOD

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

DAM BROKE IN SITAMARHI: सीतामढ़ी में बाढ़ से निपटने के प्रशासन के तमाम दावे उस समय फेल हो गये जब बेलसंड के मधकौल में बागमती नदी का बांध टूट गया. बांध टूटने के साथ तेजी से बाढ़ का पानी कई गांवों में फैल गया है और करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. पढ़िये पूरी खबर,

बांध टूटने से कई गांवों में आई बाढ़
बांध टूटने से कई गांवों में आई बाढ़ (ETV BHARAT)

सीतामढ़ीः पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार मच गया है. सीतामढ़ी के बेलसंड के मधकौल में भी बांध टूट गया,जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. बाढ़ आने से बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम तेज कर दिया गया है.

बांध बचाने में नाकाम रहा प्रशासनः बाढ़ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लेने का दावा करनेवाला प्रशासन बाढ़ को टूटने से नहीं रोक पाया. रविवार की सुबह से ही बांध में रिसाव हो रहा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से पत्ते और लकड़ियों से बांध की मरम्मत की कोशिश की. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरकारी अधिकारियों को भी दी.

सीतामढ़ी में बागमती का बांध टूटा (ETV BHARAT)

मौके से भाग खड़े हुए अधिकारीः ग्रामीणों की सूचना पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे भी, लेकिन बांद में तेजी से हो रहे रिसाव को देखते हुए मौके से भाग खड़े हुए. आखिरकार कुछ ही घंटों बाद रिसाव होते-होते बांध में बड़ा सुराख हो गया और करीब 5 मीटर की लंबाई में बांध टूट गया. धीरे-धीरे और बड़े दायरे में बांध टूट गया और पानी तेजी से कई गांवों में फैल गया.

ग्रामीणों में हड़कंपः बांध टूटने के कारण मधकौल, जाफरपुर, बसौल, पड़राही, कसार, बेलसंड, ओलीपुर, रुपौली सहित कई गांवों में घुस गया. जानकारी के मुताबिक बांध टूटने के बाद बाढ़ से करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. बांध टूटने की खबर के बाद लोग घरों से पलायन कर रहे हैं और ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं.

जिला प्रशासन ने तेज किया राहत-बचाव का कामः वहीं बाढ़ आने के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय नजर आ रहा है और बाढ़ पीड़तों को जरूरी मदद पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में बाढ़ पीड़ितों को खाने-पीने सहित जरूरी सामानों की दिक्कत ना हो और उन्हें सभी सामान समय से उपलब्ध करवाया जाए.

ये भी पढ़ेंःनेपाल में बांध टूटने से बॉर्डर इलाके में बाढ़, कोसी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, बिहार के 20 जिलों पर प्रलय का खतरा - BIHAR FLOOD

'आधी रात घर में घुसा पानी, बिस्तर गीला हुआ तो टूटी नींद..' देखें शिवहर से बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट - Flood in Bihar

महानंदा की तूफानी धारा में समाने लगे घर, अपने हाथों से आशियाने उजाड़ रहे लोग, देखें वीडियो - BIHAR FLOOD

सीतामढ़ीः पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार मच गया है. सीतामढ़ी के बेलसंड के मधकौल में भी बांध टूट गया,जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. बाढ़ आने से बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम तेज कर दिया गया है.

बांध बचाने में नाकाम रहा प्रशासनः बाढ़ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लेने का दावा करनेवाला प्रशासन बाढ़ को टूटने से नहीं रोक पाया. रविवार की सुबह से ही बांध में रिसाव हो रहा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से पत्ते और लकड़ियों से बांध की मरम्मत की कोशिश की. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरकारी अधिकारियों को भी दी.

सीतामढ़ी में बागमती का बांध टूटा (ETV BHARAT)

मौके से भाग खड़े हुए अधिकारीः ग्रामीणों की सूचना पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे भी, लेकिन बांद में तेजी से हो रहे रिसाव को देखते हुए मौके से भाग खड़े हुए. आखिरकार कुछ ही घंटों बाद रिसाव होते-होते बांध में बड़ा सुराख हो गया और करीब 5 मीटर की लंबाई में बांध टूट गया. धीरे-धीरे और बड़े दायरे में बांध टूट गया और पानी तेजी से कई गांवों में फैल गया.

ग्रामीणों में हड़कंपः बांध टूटने के कारण मधकौल, जाफरपुर, बसौल, पड़राही, कसार, बेलसंड, ओलीपुर, रुपौली सहित कई गांवों में घुस गया. जानकारी के मुताबिक बांध टूटने के बाद बाढ़ से करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. बांध टूटने की खबर के बाद लोग घरों से पलायन कर रहे हैं और ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं.

जिला प्रशासन ने तेज किया राहत-बचाव का कामः वहीं बाढ़ आने के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय नजर आ रहा है और बाढ़ पीड़तों को जरूरी मदद पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में बाढ़ पीड़ितों को खाने-पीने सहित जरूरी सामानों की दिक्कत ना हो और उन्हें सभी सामान समय से उपलब्ध करवाया जाए.

ये भी पढ़ेंःनेपाल में बांध टूटने से बॉर्डर इलाके में बाढ़, कोसी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, बिहार के 20 जिलों पर प्रलय का खतरा - BIHAR FLOOD

'आधी रात घर में घुसा पानी, बिस्तर गीला हुआ तो टूटी नींद..' देखें शिवहर से बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट - Flood in Bihar

महानंदा की तूफानी धारा में समाने लगे घर, अपने हाथों से आशियाने उजाड़ रहे लोग, देखें वीडियो - BIHAR FLOOD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.