सीतामढ़ीः पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार मच गया है. सीतामढ़ी के बेलसंड के मधकौल में भी बांध टूट गया,जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. बाढ़ आने से बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम तेज कर दिया गया है.
बांध बचाने में नाकाम रहा प्रशासनः बाढ़ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लेने का दावा करनेवाला प्रशासन बाढ़ को टूटने से नहीं रोक पाया. रविवार की सुबह से ही बांध में रिसाव हो रहा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से पत्ते और लकड़ियों से बांध की मरम्मत की कोशिश की. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरकारी अधिकारियों को भी दी.
मौके से भाग खड़े हुए अधिकारीः ग्रामीणों की सूचना पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे भी, लेकिन बांद में तेजी से हो रहे रिसाव को देखते हुए मौके से भाग खड़े हुए. आखिरकार कुछ ही घंटों बाद रिसाव होते-होते बांध में बड़ा सुराख हो गया और करीब 5 मीटर की लंबाई में बांध टूट गया. धीरे-धीरे और बड़े दायरे में बांध टूट गया और पानी तेजी से कई गांवों में फैल गया.
ग्रामीणों में हड़कंपः बांध टूटने के कारण मधकौल, जाफरपुर, बसौल, पड़राही, कसार, बेलसंड, ओलीपुर, रुपौली सहित कई गांवों में घुस गया. जानकारी के मुताबिक बांध टूटने के बाद बाढ़ से करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. बांध टूटने की खबर के बाद लोग घरों से पलायन कर रहे हैं और ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं.
जिला प्रशासन ने तेज किया राहत-बचाव का कामः वहीं बाढ़ आने के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय नजर आ रहा है और बाढ़ पीड़तों को जरूरी मदद पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में बाढ़ पीड़ितों को खाने-पीने सहित जरूरी सामानों की दिक्कत ना हो और उन्हें सभी सामान समय से उपलब्ध करवाया जाए.