सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है. कुख्यात गैंगस्टर रामजी राय को शुक्रवार को पटना में गोली मार दी गई. पहले से ही विकास झा उर्फ कालिया और रामजी राय के गिरोह से ठेकेदारी को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को जब पटना से रामजी का शव उसके घर डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर पहुंचा तो सैकड़ों की संख्या में उसके समर्थकों का जमावड़ा लग गया. मामले को देखते हुए डुमरा थाना पुलिस ने पहले से ही कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की थी.
जिला कल्याण पदाधिकारी को मारी थी गोली: बता दें कि 31 मई, 2018 को जिला मुख्यालय के कैलाशपुरी मोहल्ले में जिला कल्याण पदाधिकारी शुभ नारायण दत्त जब मॉर्निंग वॉक पर थे तो सरेआम रामजी ने उन्हें गोलियों से भून दिया था. उसके बाद रामजी राज्य स्तर के गैंगस्टर में शुमार हो गया. कल्याण पदाधिकारी को मौत के घाट उतारने के बाद रामजी पटना में दीघा कुंज बालू इलाके में 19 जून 2018 को अपने साथी सोहन ठाकुर के साथ गिरफ्तार किया गया.
मुड़ीकटवा और चाइल्ड कीलर के नाम से मशहूर: वहीं रामजी की गिरफ्तारी तेज तर्रार आईपीएस मनु महाराज ने की थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि रामजी ने ही जिला कल्याण पदाधिकारी की हत्या की है. रामजी पूर्व में संतोष झा और मुकेश पाठक गैंग के लिए शूटर का काम करता था, जिले में रामजी की पहचान मुड़कटवा और चाइल्ड कीलर के नाम से थी. 2009 से 2014 तक पुलिस के लिए ये सिर दर्द बन गया और इसने साल 2008 में चाइल्ड किलर के नाम से अपराध की दुनिया में कदम रखा.
इस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी: गैंगस्टर रामजी राय पर सीतामढ़ी जिले में दर्जनों मामले दर्ज हैं. वहीं रामजी की हत्या की जिम्मेदारी तिहाड़ में बंद विकास झा उर्फ कालिया के प्रवक्ता राज झा ने ली है. उसने कहा कि कल्याण पदाधिकारी की हत्या और जिले में व्यवसायिक और आम लोगों के डर का पर्याय बने रामजी राय की हत्या कालिया गैंग ने की है.
"कल्याण पदाधिकारी शुभ नारायण दत्त की हत्या करने वाले और जिले में व्यवसायिक और आम लोगों के डर की वजह राम जी को समाप्त करने के लिए पटना में उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया."- राज झा, प्रवक्ता, विकास झा गैंग
पढ़ें-Lawrence Bishnoi Gang: मोतिहारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त