ETV Bharat / state

जेएमएम के सभी नेता दलाल हो गए हैं, गुरुजी की चलती तो नहीं छोड़ना पड़ता झामुमो: सीता सोरेन - Lok Sabha Elections 2024

Sita Soren, Nalin Soren. बीजेपी की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार सीता सोरेन दुमका पहुंची. नेता-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने कहा कि जेएमएम के सभी नेता दलाल हो गए हैं, पार्टी में अब गुरुजी की नहीं चलती है.

All JMM leaders become brokers
All JMM leaders become brokers
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 10:25 PM IST

सीता सोरेन ने नेता-कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

दुमका: भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सीता सोरेन आज पहली बार दुमका पहुंची. यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. बाद में सीता सोरेन ने जिला और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की. सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दुमका लोकसभा सीट से नलिन सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. वे मेरे अभिभावक हैं, मेरे चाचा हैं, मैं आशीर्वाद के तौर पर उनसे जीत मांगूंगी.

पीएम मोदी ने खुद जीतने और अन्य प्रत्याशियों को भी जिताने का दिया टास्क:

आज देवघर हवाई अड्डे पर सीता सोरेन की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई. इसका जिक्र करते हुए सीता सोरेन ने पत्रकारों को जानकारी दी कि पीएम मोदी ने मुझे यह टास्क दिया है कि आप खुद विजयी बनें और भाजपा के अन्य प्रत्याशियों को भी जिताईए. सीता सोरेन ने कहा कि यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है जब जेपी नड्डा, अमित शाह, पीएम मोदी जैसे लोगों ने मुझे अपनी पार्टी में शामिल कर इतना सम्मान दिया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है. देश लगातार विकास के रास्ते पर है. मेरा भी मुद्दा विकास का होगा और भाजपा के एजेंडे को जनता के बीच ले जाकर हम दुमका लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराएंगे. सीता सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं का काफी सम्मान होता है. यही वजह है कि एक महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया गया.

झामुमो पर साधा जमकर निशाना, कहा- पार्टी के तमाम नेता दलाल

सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जमीन सहित सभी खनिज पदार्थों की लूट मची हुई है. इस पार्टी के सभी नेता दलाल बन गए हैं और अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अपनी करनी की वजह से जेल में हैं. यही वजह है कि आज मैं जब झामुमो छोड़ भाजपा में आई हूं तो मेरे सभी समर्थक चाहे वह झारखंड मुक्ति मोर्चा में ही क्यों नहीं थे, अब मेरे साथ हैं. वे सब मिलकर मुझे दुमका लोकसभा सीट से जीत दिलाने का काम करेंगे.

"शिबू सोरेन की अब झारखंड मुक्ति मोर्चा में नहीं चलती है. अगर झामुमो में उनका सब कुछ ठीक-ठाक रहता तो वे मुझे पार्टी से निकलने ही नहीं देते. उनका आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है."- सीता सोरेन, बीजेपी प्रत्याशी

दुर्गा सोरेन की मौत की जांच की मांग

सीता सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की मौत संदेहास्पद थी. पार्टी में रहते मैंने कई बार उनकी मौत की जांच की मांग की पर वहां यह संभव नहीं था. आज भी मैं अपने पति के संदेहास्पद मौत की जांच की मांग करती हूं.

ये भी पढ़ें-

नलिन सोरेन को जेएमएम ने दुमका से बनाया प्रत्याशी, कहा- सीता सोरेन घर छोड़ कर गई हैं जनता नहीं करेगी उन्हें स्वीकार - Lok Sabha Election 2024

झामुमो ने दुमका और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित किए, जानिए किससे होगा मुकाबला - Lok Sabha Election 2024

टिकट कटने से नाराज नहीं हैं सांसद सुनील सोरेन, कहा- चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए करूंगा काम - Lok Sabha Election 2024

सीता सोरेन ने नेता-कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

दुमका: भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सीता सोरेन आज पहली बार दुमका पहुंची. यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. बाद में सीता सोरेन ने जिला और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की. सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दुमका लोकसभा सीट से नलिन सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. वे मेरे अभिभावक हैं, मेरे चाचा हैं, मैं आशीर्वाद के तौर पर उनसे जीत मांगूंगी.

पीएम मोदी ने खुद जीतने और अन्य प्रत्याशियों को भी जिताने का दिया टास्क:

आज देवघर हवाई अड्डे पर सीता सोरेन की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई. इसका जिक्र करते हुए सीता सोरेन ने पत्रकारों को जानकारी दी कि पीएम मोदी ने मुझे यह टास्क दिया है कि आप खुद विजयी बनें और भाजपा के अन्य प्रत्याशियों को भी जिताईए. सीता सोरेन ने कहा कि यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है जब जेपी नड्डा, अमित शाह, पीएम मोदी जैसे लोगों ने मुझे अपनी पार्टी में शामिल कर इतना सम्मान दिया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है. देश लगातार विकास के रास्ते पर है. मेरा भी मुद्दा विकास का होगा और भाजपा के एजेंडे को जनता के बीच ले जाकर हम दुमका लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराएंगे. सीता सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं का काफी सम्मान होता है. यही वजह है कि एक महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया गया.

झामुमो पर साधा जमकर निशाना, कहा- पार्टी के तमाम नेता दलाल

सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जमीन सहित सभी खनिज पदार्थों की लूट मची हुई है. इस पार्टी के सभी नेता दलाल बन गए हैं और अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अपनी करनी की वजह से जेल में हैं. यही वजह है कि आज मैं जब झामुमो छोड़ भाजपा में आई हूं तो मेरे सभी समर्थक चाहे वह झारखंड मुक्ति मोर्चा में ही क्यों नहीं थे, अब मेरे साथ हैं. वे सब मिलकर मुझे दुमका लोकसभा सीट से जीत दिलाने का काम करेंगे.

"शिबू सोरेन की अब झारखंड मुक्ति मोर्चा में नहीं चलती है. अगर झामुमो में उनका सब कुछ ठीक-ठाक रहता तो वे मुझे पार्टी से निकलने ही नहीं देते. उनका आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है."- सीता सोरेन, बीजेपी प्रत्याशी

दुर्गा सोरेन की मौत की जांच की मांग

सीता सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की मौत संदेहास्पद थी. पार्टी में रहते मैंने कई बार उनकी मौत की जांच की मांग की पर वहां यह संभव नहीं था. आज भी मैं अपने पति के संदेहास्पद मौत की जांच की मांग करती हूं.

ये भी पढ़ें-

नलिन सोरेन को जेएमएम ने दुमका से बनाया प्रत्याशी, कहा- सीता सोरेन घर छोड़ कर गई हैं जनता नहीं करेगी उन्हें स्वीकार - Lok Sabha Election 2024

झामुमो ने दुमका और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित किए, जानिए किससे होगा मुकाबला - Lok Sabha Election 2024

टिकट कटने से नाराज नहीं हैं सांसद सुनील सोरेन, कहा- चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए करूंगा काम - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.