ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर बहनों ने जमकर की शॉपिंग, 5 लाख रुपये में बिकी हीरे की एक राखी - Diamond Rakhi sold in Rs 5 Lakh - DIAMOND RAKHI SOLD IN RS 5 LAKH

रक्षाबंधन पर बहनों ने जमकर खरीदारी की है. लखनऊ में एक हीरे की राखी 5 लाख रुपये में बिकी.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ में बहन ने भाई के लिए 5 लाख रुपये में राखी खरीदी (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 8:41 PM IST

लखनऊ: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर राजधानी के बाजारों में खूब रौनक दिखाई दे रही है. बहनें अपने भाइयों की कलाई के लिए अलग तरह की राखियां खरीद रहीं हैं. लखनऊ में सोने, चांदी और हीरे जड़ी राखियों को खूब पसंद किया जा रहा हैं. व्यापारी नेता विनोद महेश्वरी ने बताया कि चौक सर्राफा बाजार में 5.50 लाख रुपये की एक हीरे की राखी बिकी है. रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर लखनऊ की बाजारों में खरीददारी के लिए काफी भीड़ है.

अमीनाबाद, चौक, भूतनाथ, आलमबाग, तेलीबाग, यहियागंज, अमीनाबाद, नाका हिंडोला, गणेशगंज, हजरतगंज सहित इंदिरानगर और निराला नगर में दुकानों पर जमकर शॉपिंग हो रही है. इस बार रुद्राक्ष से बनी खास राखियां भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. चौक सर्राफा बाजार के वरिष्ठ व्यापारी विनोद महेश्वरी ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार अलग अलग डिजाइन की राखियों को खूब पसंद किया जा रहा है. चांदी और सोने की राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं.

उन्होंने बताया कि चांदी की राखियों की कीमत 300 से 3000 रुपये है. सोने से बनी राखियों की रेंज 5 हजार से लेकर 1.50 लाख तक की है. वजन के हिसाब से भी राखियां उपलब्ध हैं. इस बार 5.50 लाख रुपये की एक हीरे की राखी बिकी है.

रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा: योगी सरकार ने 19 अगस्त और 20 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश भर में महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा का मौका दे रही है. सिटी बसों में बहनों को मुफ्त यात्रा 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगी.

ये भी पढ़ें- भाइयों की बिगड़ी ग्रह दशा सुधारेगी यह राखी; बाजार में छाई बनारस की गुलाबी मीनाकारी, जानिए इसकी खासियत - Special Rakhi of Banaras

लखनऊ: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर राजधानी के बाजारों में खूब रौनक दिखाई दे रही है. बहनें अपने भाइयों की कलाई के लिए अलग तरह की राखियां खरीद रहीं हैं. लखनऊ में सोने, चांदी और हीरे जड़ी राखियों को खूब पसंद किया जा रहा हैं. व्यापारी नेता विनोद महेश्वरी ने बताया कि चौक सर्राफा बाजार में 5.50 लाख रुपये की एक हीरे की राखी बिकी है. रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर लखनऊ की बाजारों में खरीददारी के लिए काफी भीड़ है.

अमीनाबाद, चौक, भूतनाथ, आलमबाग, तेलीबाग, यहियागंज, अमीनाबाद, नाका हिंडोला, गणेशगंज, हजरतगंज सहित इंदिरानगर और निराला नगर में दुकानों पर जमकर शॉपिंग हो रही है. इस बार रुद्राक्ष से बनी खास राखियां भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. चौक सर्राफा बाजार के वरिष्ठ व्यापारी विनोद महेश्वरी ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार अलग अलग डिजाइन की राखियों को खूब पसंद किया जा रहा है. चांदी और सोने की राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं.

उन्होंने बताया कि चांदी की राखियों की कीमत 300 से 3000 रुपये है. सोने से बनी राखियों की रेंज 5 हजार से लेकर 1.50 लाख तक की है. वजन के हिसाब से भी राखियां उपलब्ध हैं. इस बार 5.50 लाख रुपये की एक हीरे की राखी बिकी है.

रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा: योगी सरकार ने 19 अगस्त और 20 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश भर में महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा का मौका दे रही है. सिटी बसों में बहनों को मुफ्त यात्रा 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगी.

ये भी पढ़ें- भाइयों की बिगड़ी ग्रह दशा सुधारेगी यह राखी; बाजार में छाई बनारस की गुलाबी मीनाकारी, जानिए इसकी खासियत - Special Rakhi of Banaras

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.