सिरोही. जिले के पालडीएम थाना क्षेत्र के चोटिला में बुधवार को दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर लाठी-भाटा जंग हो गई और वह खूनी संघर्ष में बदल गई. घटना में महिलाओं सहित 9 लोग घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल शिवगंज लाया गया. यहां से एक की स्थिति गंभीर होने पर रेफर किया गया.
पालडीएम थानाधिकारी हुक्म सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चोटिल में एक ही समाज के दो पक्षों के बीच सामाजिक विवाद चल रहा है. जिसको लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बुधवार शाम को हमला कर दिया. घटना में दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गए. घाटना की सूचना मिलते ही पालडीएम थाना पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से शिवगंज के जिला अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें : खेत से गुजर रहे लोगों को टोकना पड़ा महंगा, घर में घुसकर परिवार पर किया हमला - Conflict In Khairthal
पढ़ें : धौलपुर में दो पक्षों में नाली के पानी की निकासी को लेकर लाठी भाटा जंग, खूनी संघर्ष में चार लोग जख्मी
वहीं, एक घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया. घटना को देखते हुए राजकीय अस्पताल में भी पुलिस जाब्ता लगाया गया है. जानकारी सामने आया कि यह मामला लड़का-लड़की की शादी से जुडा हुआ है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
अस्पताल में मची अफरा-तफरी : दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद तीन 108 एम्बुलेंस से घायलों को शिवगंज के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. एकाएक इतनी बड़ी संख्या में आए घायलों से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घायलों में एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे सिरोही रेफर किया गया. घटना को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.