ETV Bharat / state

शिलाई में हिंदू संगठनों ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रदेश में अवैध मस्जिदों को गिराने की मांग की - Protest in Shillai - PROTEST IN SHILLAI

Hindu Organizations Staged Protest In Shillai: सिरमौर जिले के शिलाई में हिंदू संगठनों ने प्रदेश में बने अवैध मस्जिद निर्माण को गिराने और वक्फ बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बाहरी लोगों के वेरिफिकेशन की भी मांग उठाई. पढ़िए पूरी खबर...

सिरमौर के शिलाई में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
सिरमौर के शिलाई में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 4:48 PM IST

सिरमौर: शिमला जिले के संजौली में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ हुए विरोध प्रदेश के बाद अब पूरे प्रदेश में अवैध घुसपैठ और बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन की मांग उठने लगी है. वहीं, इसी कड़ी में आज सिरमौर जिले के शिलाई में हिंदू संगठनों ने वक्फ बोर्ड को भंग करने और अन्य राज्यों से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों के वेरिफिकेशन की मांग की. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग रखी.

संजौली मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर उठे विवाद से पूरे प्रदेश में तनाव बना हुआ है. वहीं, अब वक्फ बोर्ड और बाहरी राज्य से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान देवभूमि संघर्ष समिति ने वक्फ बोर्ड को भंग करने और बाहरी राज्यों से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों की वेरिफिकेशन की मांग जोरों से उठाई.

सिरमौर के शिलाई में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
सिरमौर के शिलाई में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

इस मौके पर देवभूमि संघर्ष समिति शिलाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने वक्फ बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए. ओम प्रकाश ने कहा, "यह भू-माफिया की तरह काम कर रहा है और प्रदेश की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं. इस बोर्ड को तुरंत समाप्त किया जाए और प्रदेश में अवैध रूप से बनी मस्जिदों और मजारों पर सख्त कार्रवाई की जाए. यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा".

दूसरी तरफ एएसपी अदिति सिंह ने उपमंडल पांवटा साहिब के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में जितने भी बाहरी राज्यों के लोग फल/सब्जी की रेहड़ी और अन्य सामान बेचने की दुकान लगाने का काम कर रहे हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित करें और उनके संबंधित थाना से चरित्र सत्यापन के बारे में पत्राचार करें. इसी कड़ी में उपमंडल पांवटा साहिब में अभी तक ऐसे 70 लोगों का संपूर्ण रिकार्ड हासिल कर संबंधित थाना प्रभारी ने थाना के रजिस्टर में दर्ज किया गया.

पांवटा साहिब में पुलिस ने चलाया वेरिफिकेशन अभियान
पांवटा साहिब में पुलिस ने चलाया वेरिफिकेशन अभियान (ETV Bharat)

एएसपी अदिति सिंह ने कहा, "उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए है कि जितने भी प्रवासी मजदूर उनके क्षेत्राधिकार में ठहर रहे हैं, उनकी वेरिफिकेशन मकान मालिक के माध्यम से संबंधित पार्षद, पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य से करवाना सुनिश्चित करें. साथ ही उनका समस्त रिकार्ड भी तैयार करके थाना के रजिस्टर में दर्ज किया जाए".

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद के बाद स्ट्रीट वेंडर्स नीति बनाने की कवायद, स्पीकर ने गठित की सात सदस्यीय कमेटी, हर्षवर्धन होंगे मुखिया

सिरमौर: शिमला जिले के संजौली में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ हुए विरोध प्रदेश के बाद अब पूरे प्रदेश में अवैध घुसपैठ और बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन की मांग उठने लगी है. वहीं, इसी कड़ी में आज सिरमौर जिले के शिलाई में हिंदू संगठनों ने वक्फ बोर्ड को भंग करने और अन्य राज्यों से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों के वेरिफिकेशन की मांग की. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग रखी.

संजौली मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर उठे विवाद से पूरे प्रदेश में तनाव बना हुआ है. वहीं, अब वक्फ बोर्ड और बाहरी राज्य से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान देवभूमि संघर्ष समिति ने वक्फ बोर्ड को भंग करने और बाहरी राज्यों से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों की वेरिफिकेशन की मांग जोरों से उठाई.

सिरमौर के शिलाई में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
सिरमौर के शिलाई में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

इस मौके पर देवभूमि संघर्ष समिति शिलाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने वक्फ बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए. ओम प्रकाश ने कहा, "यह भू-माफिया की तरह काम कर रहा है और प्रदेश की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं. इस बोर्ड को तुरंत समाप्त किया जाए और प्रदेश में अवैध रूप से बनी मस्जिदों और मजारों पर सख्त कार्रवाई की जाए. यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा".

दूसरी तरफ एएसपी अदिति सिंह ने उपमंडल पांवटा साहिब के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में जितने भी बाहरी राज्यों के लोग फल/सब्जी की रेहड़ी और अन्य सामान बेचने की दुकान लगाने का काम कर रहे हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित करें और उनके संबंधित थाना से चरित्र सत्यापन के बारे में पत्राचार करें. इसी कड़ी में उपमंडल पांवटा साहिब में अभी तक ऐसे 70 लोगों का संपूर्ण रिकार्ड हासिल कर संबंधित थाना प्रभारी ने थाना के रजिस्टर में दर्ज किया गया.

पांवटा साहिब में पुलिस ने चलाया वेरिफिकेशन अभियान
पांवटा साहिब में पुलिस ने चलाया वेरिफिकेशन अभियान (ETV Bharat)

एएसपी अदिति सिंह ने कहा, "उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए है कि जितने भी प्रवासी मजदूर उनके क्षेत्राधिकार में ठहर रहे हैं, उनकी वेरिफिकेशन मकान मालिक के माध्यम से संबंधित पार्षद, पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य से करवाना सुनिश्चित करें. साथ ही उनका समस्त रिकार्ड भी तैयार करके थाना के रजिस्टर में दर्ज किया जाए".

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद के बाद स्ट्रीट वेंडर्स नीति बनाने की कवायद, स्पीकर ने गठित की सात सदस्यीय कमेटी, हर्षवर्धन होंगे मुखिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.