सिंगरौली। सोमवार सुबह सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. जहां बच्चों को स्कूल ले जा रही एक स्कूल बस क्रमांक MP 66ZB 8526 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. पुलिस सूत्रों की मानें तो तेज रफ्तार के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. राहत की बात यह है कि इस सड़क हादसे में अब तक किसी की जान नहीं गई और कुछ बच्चों को चोटें आई हैं. जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाकर उनका प्राथमिक इलाज कराया जा रहा है. घटना के तुरंत बाद ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, स्कूल बस रॉजर्स हाई स्कूल गोरबी की थी, जो सुबह क्षेत्र से बच्चों को स्कूल के लिए लेने जा रही थी. करीब 9 बजे ग्राम रामपुरवा के समीप सकरी सड़क पर सामने से आ रहे मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के समय बस में करीब 10, 15 बच्चे सवार थे. इस दुर्घटना के बाद वहां बच्चों की चीज पुकार मच गई. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और बच्चों को किसी तरह बस से बाहर निकाला. दुर्घटना में करीब चार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं.
Also Read: |
घायलों का इलाज जारी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई और सभी बच्चे सुरक्षित हैं. कुछ बच्चों को छोटी चोटें आईं हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद से ही बस चालक रमाशंकर फरार बताया जा रहा है. इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह समेत अन्य पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा, जो घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं.