ETV Bharat / state

सिंगरौली में बाइक से जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Singrauli murder case

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 12:45 PM IST

सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

SINGRAULI MURDER CASE
सिंगरौली में युवक की हत्या (Etv Bharat)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी में एक बड़ी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. चितरंगी के तेंदुहा गांव में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह पूरी घटना शनिवार की बताई जा रही है. युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकला था तभी बदमाशों ने जंगल के पास युवक के पेट में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. लेकिन इस घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सिंगरौली में युवक को गोली मारी, मौत (Etv Bharat)

बाइक सवार युवक को मारी गोली
बताया जा रहा है कि, दूरदूरा गांव निवासी लाले बंसल (उम्र 23 वर्ष) शनिवार की सुबह अपने घर से मऊगढी जाने के लिए बाइक से निकला था. युवक मऊगढी नहीं पहुंचा और अज्ञात तत्वों ने तेंदहा गांव के जंगल क्षेत्र के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चितरंगी थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस पहले तो इस घटना को सामान्य मान रही थी, लेकिन जांच में पता चला कि युवक के पेट में गोली के निशान हैं, लिहाजा पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Also Read:

दोस्ती, प्यार और मर्डर, बी-फार्मा स्टूडेंट की हत्या की गुत्थी सुलझी, कथित ब्वॉयफ्रेंड और पुरानी दोस्त ने मारकर जंगल में फेंका था - PHARMACY STUDENT MURDER CASE

नाजायज रिश्ते...अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, फिर भाजपा नेता की हत्या, मर्डर मिस्ट्री से यूं उठा पर्दा - indore murder case solve

जबलपुर में शादी का जश्न बना मातम, कूलर बंद हुआ तो बहन की जयमाला के दौरान भाई का मर्डर - Murder in wedding

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि ''चोट के निशान से लग रहा है कि युवक को गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही तथ्य सामने आ पाएंगे. आरोपी जो भी होंगे वह बख्शे नहीं जाएंगे.''

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी में एक बड़ी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. चितरंगी के तेंदुहा गांव में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह पूरी घटना शनिवार की बताई जा रही है. युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकला था तभी बदमाशों ने जंगल के पास युवक के पेट में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. लेकिन इस घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सिंगरौली में युवक को गोली मारी, मौत (Etv Bharat)

बाइक सवार युवक को मारी गोली
बताया जा रहा है कि, दूरदूरा गांव निवासी लाले बंसल (उम्र 23 वर्ष) शनिवार की सुबह अपने घर से मऊगढी जाने के लिए बाइक से निकला था. युवक मऊगढी नहीं पहुंचा और अज्ञात तत्वों ने तेंदहा गांव के जंगल क्षेत्र के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चितरंगी थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस पहले तो इस घटना को सामान्य मान रही थी, लेकिन जांच में पता चला कि युवक के पेट में गोली के निशान हैं, लिहाजा पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Also Read:

दोस्ती, प्यार और मर्डर, बी-फार्मा स्टूडेंट की हत्या की गुत्थी सुलझी, कथित ब्वॉयफ्रेंड और पुरानी दोस्त ने मारकर जंगल में फेंका था - PHARMACY STUDENT MURDER CASE

नाजायज रिश्ते...अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, फिर भाजपा नेता की हत्या, मर्डर मिस्ट्री से यूं उठा पर्दा - indore murder case solve

जबलपुर में शादी का जश्न बना मातम, कूलर बंद हुआ तो बहन की जयमाला के दौरान भाई का मर्डर - Murder in wedding

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि ''चोट के निशान से लग रहा है कि युवक को गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही तथ्य सामने आ पाएंगे. आरोपी जो भी होंगे वह बख्शे नहीं जाएंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.