सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी में एक बड़ी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. चितरंगी के तेंदुहा गांव में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह पूरी घटना शनिवार की बताई जा रही है. युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकला था तभी बदमाशों ने जंगल के पास युवक के पेट में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. लेकिन इस घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बाइक सवार युवक को मारी गोली
बताया जा रहा है कि, दूरदूरा गांव निवासी लाले बंसल (उम्र 23 वर्ष) शनिवार की सुबह अपने घर से मऊगढी जाने के लिए बाइक से निकला था. युवक मऊगढी नहीं पहुंचा और अज्ञात तत्वों ने तेंदहा गांव के जंगल क्षेत्र के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चितरंगी थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस पहले तो इस घटना को सामान्य मान रही थी, लेकिन जांच में पता चला कि युवक के पेट में गोली के निशान हैं, लिहाजा पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Also Read: |
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि ''चोट के निशान से लग रहा है कि युवक को गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही तथ्य सामने आ पाएंगे. आरोपी जो भी होंगे वह बख्शे नहीं जाएंगे.''