सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गन्नई गांव एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया है. तो वहीं मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. तो वहीं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी वीडियो जारी कर बीजेपी पर रेत माफियाओं के सरंक्षण का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने टैक्टर से गिरकर किसान की मौत होना बताया है और जांच की बात कही है. मामले में सीएम मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए हैं.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दरअसल, सरई थाना क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार देर रात अवैध रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया (46) की हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया है. परिजनों का आरोप है कि 'रेत माफिया से जुड़े लोग गन्नई गांव से निकलने वाली पटीर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे, इस दौरान किसान इंद्रपाल अगरिया ने खेत से रेत का अवैध परिवहन होते देखा, तो परिवहन करने से रोका, क्योंकि खेत में धान की फसल लगी है और फसल को नुकसान हो रहा था. जिस पर रेत माफिया ने किसान को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.'
दुःखद
— Kamleshwar Patel (@mrkamleshwar) September 2, 2024
भाजपा नेता ने आदिवासी युवक को ट्रैक्टर से कुचला मौत हुई।
म प्र में रेत माफिया बेखौफ ?
Dr. Mohan Yadav जी आपने मध्य प्रदेश को बनाया माफिया प्रदेश !
सिंगरौली ज़िले में नदी को छलनी किया जा रहा है ?
पुलिस और खनन विभाग मौन ?
अवैध उत्खनन से मना करने पर आदिवासी पर माफिया ने… pic.twitter.com/IpIs0UI9F8
• मध्यप्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब #सिंगरौली से सामने आई है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 2, 2024
• गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चढ़ाने से मना किया था!
• ये आरोपी भी @BJP4MP से… pic.twitter.com/2NZ3VikTvM
एएसपी बोले ट्रैक्टर से गिरने से हुई मौत
वहीं मामले में एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि 'रात में डायल 100 को ट्रैक्टर से एक्सीडेंट की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर किसान को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान किसान को मृत बताया. वहीं परिजनों ने रेत के अवैध परिवहन को रोकना चाहा तो किसान इंद्रपाल को धक्का लगा और वह ट्रैक्टर से गिर गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जो तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.'
सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है जो बेहद दुःखद और गंभीर है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 2, 2024
मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही…
यहां पढ़ें... खनन माफिया के सामने प्रशासन व पुलिस का सरेंडर, हमले के 24 घंटे बाद तक रिपोर्ट भी दर्ज नहीं |
मोहन यादव सरकार पर हमलावर कांग्रेस
अब इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया X हैंडल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि 'आरोपी बीजेपी से जुड़े हैं और कई वर्षों से अवैध रेत परिवहन कर रहे हैं, इन्हें संरक्षण कौन और क्यों दे रहा है, यह हर शख्स जानता है! इसके अलावा पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी मोहन यादव सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 'दुःखद भाजपा नेता ने आदिवासी युवक को ट्रैक्टर से कुचला मौत हुई. मप्र में रेत माफिया बेखौफ ? मोहन यादव ने आपने मध्य प्रदेश को बनाया माफिया प्रदेश! सिंगरौली जिले में नदी को छलनी किया जा रहा है ? पुलिस और खनन विभाग मौन?'