ETV Bharat / state

सिंगरौली में हादसों की खदान, माइनिंग डंपर ने बोलेरो कैंपर को कुचला, दर्दनाक मौत और ढेरों घायल - SINGRAUL NCL JAYANT MINE ACCIDENT - SINGRAUL NCL JAYANT MINE ACCIDENT

शुक्रवार सुबह सिंगरौली में एनसीएल की जयंत खदान में दर्दनाक हादसा हो गया. कोयले से लोड होल पैक डंपर बोलेरो कैंपर पर चढ़ गया. हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

singraul ncl JAYANT mine accident
सिंगरौली में एनसीएल की जयंत खदान में हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 3:49 PM IST

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एनसीएल की खदानों में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिन पहले ही बड़े हादसे में कुछ लोगों की जान चली गई थी. आज शुक्रवार सुबह फिर सिंगरौली के एनसीएल के जयंत परियोजना में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां जयंत की खदान में कोयले से लोड बड़े होलपैक डंपर ने बोलेरो कैंपर वाहन को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चार अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो कैंपर के परखच्चे उड़ गए.

सिंगरौली में माइनिंग खदान में हादसा (Etv Bharat)

डंपर ने बोलेरो को लिया चपेट में

जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले में कार्यरत कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल की जयंत खदान में शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे बड़ा हादसा हो गया. बताया जाता है कि बोलेरो कैंपर क्रमांक CG 12S 2686 में सवार पांच लोग खदान क्षेत्र के अंदर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आते हुए होल पैक डंपर की चपेट में आ गए. हादसा इतना भीषण था कि कैंपर पूरी तरह कुचल गया.

singraul ncl JAYANT mine accident
माइनिंग डंपर ने बोलेरो कैंपर को कुचला (Etv Bharat)

मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला जा सका

प्रत्यक्षदर्शियों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकलना शुरू किया. इधर सूचना मिलते ही मोरवा पुलिस एवं जयंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह कैंपर से निकलकर घायलों को उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं इस घटना में मोरवा निवासी मृतक शीतला प्रसाद साकेत के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

Also Read

सिंगरौली NCL खदान में बड़ा हादसा, भीमकाय होलपैक डंपर ने बोलेरो को कुचला, 1 की मौत 5 घायल - Accident Singrauli NCL Nigahi mine

सिंगरौली जिले में बड़ा हादसा, खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत, दो की हालत गंभीर - Mine collapse cases Singrauli

एनसीएल की खदानों में नहीं थम रहे हादसे

आपको बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है जब सिंगरौली जिले में कार्यरत कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल की खदानों में हादसा हुआ हो. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. लेकिन अब तक सावधानी नहीं होने से खदान में हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है थोड़ी सी चूक होती है और बड़े हादसे में तब्दील हो जाती है.

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एनसीएल की खदानों में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिन पहले ही बड़े हादसे में कुछ लोगों की जान चली गई थी. आज शुक्रवार सुबह फिर सिंगरौली के एनसीएल के जयंत परियोजना में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां जयंत की खदान में कोयले से लोड बड़े होलपैक डंपर ने बोलेरो कैंपर वाहन को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चार अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो कैंपर के परखच्चे उड़ गए.

सिंगरौली में माइनिंग खदान में हादसा (Etv Bharat)

डंपर ने बोलेरो को लिया चपेट में

जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले में कार्यरत कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल की जयंत खदान में शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे बड़ा हादसा हो गया. बताया जाता है कि बोलेरो कैंपर क्रमांक CG 12S 2686 में सवार पांच लोग खदान क्षेत्र के अंदर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आते हुए होल पैक डंपर की चपेट में आ गए. हादसा इतना भीषण था कि कैंपर पूरी तरह कुचल गया.

singraul ncl JAYANT mine accident
माइनिंग डंपर ने बोलेरो कैंपर को कुचला (Etv Bharat)

मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला जा सका

प्रत्यक्षदर्शियों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकलना शुरू किया. इधर सूचना मिलते ही मोरवा पुलिस एवं जयंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह कैंपर से निकलकर घायलों को उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं इस घटना में मोरवा निवासी मृतक शीतला प्रसाद साकेत के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

Also Read

सिंगरौली NCL खदान में बड़ा हादसा, भीमकाय होलपैक डंपर ने बोलेरो को कुचला, 1 की मौत 5 घायल - Accident Singrauli NCL Nigahi mine

सिंगरौली जिले में बड़ा हादसा, खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत, दो की हालत गंभीर - Mine collapse cases Singrauli

एनसीएल की खदानों में नहीं थम रहे हादसे

आपको बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है जब सिंगरौली जिले में कार्यरत कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल की खदानों में हादसा हुआ हो. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. लेकिन अब तक सावधानी नहीं होने से खदान में हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है थोड़ी सी चूक होती है और बड़े हादसे में तब्दील हो जाती है.

Last Updated : Jun 28, 2024, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.