ETV Bharat / state

हिमाचल में सरकारी भर्तियों के लिए लागू होगा सिंगल विंडो सिस्टम, जानें क्या है इसमें खास बात? - HIMACHAL JOB RECRUITMENT

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर द्वारा सरकारी भर्तियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम होगा लागू किया जाएगा.

HAMIRPUR STATE SELECTION COMMISSION
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 7:42 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सरकारी भर्तियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा. ऐसे में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी भर्तियों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. संबंधित विभाग को खाली पदों को भरने के लिए सरकार से मंजूरी मिलते ही आयोग को बेवसाइट या पोर्टल के जरिये सीधा आवेदन करने की सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत एक विस्तृत प्रपोजल तैयार कर आयोग की ओर से प्रदेश सरकार को भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही बेवसाइट पर भर्तियों की रिक्यूजीशन लेने की व्यवस्था को लागू किया जाएगा.

इस व्यवस्था से भर्ती प्रक्रिया में होगी पारदर्शिता

इस व्यवस्था के लागू होने से प्रदेश सरकार के विभाग, निगम और बोर्ड सीधे तौर से ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में महीनों तक पत्राचार के जरिए चलने वाली व्यवस्था खत्म होगी. जिससे भर्तियों की फाइलें एक टेबल से दूसरे टेबल तक सरकने की व्यवस्था से मुक्त होंगी. आयोग ने इसे सिंगल विंडो सिस्टम नाम दिया. इस व्यवस्था के लागू होने से भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शिता और तीव्र होगी. वर्तमान में आयोग की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सीबीटी को लागू किया गया है. ओटीए की पायलट भर्ती भी इस आधार पर की गई है. अभ्यर्थियों के आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम की व्यवस्था को ऑनलाइन किया जा चुका है. ऐसे में समय के संसाधनों की बचत होगी और पदों पर भर्तियों की मांग भी पूर्णत ऑनलाइन हो पाएगी.

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव विक्रम महाजन ने कहा, "सिंगल विंडो सिस्टम को लेकर सरकार को प्रपोजल भेजा गया है. आईटी विभाग से भी इस विषय पर पत्राचार हुआ है. सिंगल विंडो सिस्टम के लागू होने से भर्ती प्रक्रिया तीव्र और अधिक पारदर्शी होगी. सरकार के निर्देशों पर आगे कार्य किया जाएगा."

आईटी विभाग में नियमति स्टाफ की मांग

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में आईटी उपनिदेशक सहित अन्य कई पद स्वीकृत किए गए हैं. सरकार ने इस पदों को स्वीकृत कर दिया है, लेकिन नियमित तौर पर यहां पर इस इन पदों की पोस्टिंग बाकी है. वर्तमान में आईटी उपनिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार आईटी विभाग के मैनेजर नरेंद्र कुमार को सौंपा गया है. आयोग ने इन पदों पर नियमित स्टाफ की मांग की है, ताकि ऑनलाइन सिस्टम के कार्य मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

ये भी पढ़ें: एक अनार, लाख बीमार; हिमाचल पुलिस में कॉन्स्टेबल के 1088 पदों के लिए अब तक आये 90 हजार से ज्यादा आवेदन

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सरकारी भर्तियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा. ऐसे में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी भर्तियों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. संबंधित विभाग को खाली पदों को भरने के लिए सरकार से मंजूरी मिलते ही आयोग को बेवसाइट या पोर्टल के जरिये सीधा आवेदन करने की सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत एक विस्तृत प्रपोजल तैयार कर आयोग की ओर से प्रदेश सरकार को भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही बेवसाइट पर भर्तियों की रिक्यूजीशन लेने की व्यवस्था को लागू किया जाएगा.

इस व्यवस्था से भर्ती प्रक्रिया में होगी पारदर्शिता

इस व्यवस्था के लागू होने से प्रदेश सरकार के विभाग, निगम और बोर्ड सीधे तौर से ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में महीनों तक पत्राचार के जरिए चलने वाली व्यवस्था खत्म होगी. जिससे भर्तियों की फाइलें एक टेबल से दूसरे टेबल तक सरकने की व्यवस्था से मुक्त होंगी. आयोग ने इसे सिंगल विंडो सिस्टम नाम दिया. इस व्यवस्था के लागू होने से भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शिता और तीव्र होगी. वर्तमान में आयोग की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सीबीटी को लागू किया गया है. ओटीए की पायलट भर्ती भी इस आधार पर की गई है. अभ्यर्थियों के आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम की व्यवस्था को ऑनलाइन किया जा चुका है. ऐसे में समय के संसाधनों की बचत होगी और पदों पर भर्तियों की मांग भी पूर्णत ऑनलाइन हो पाएगी.

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव विक्रम महाजन ने कहा, "सिंगल विंडो सिस्टम को लेकर सरकार को प्रपोजल भेजा गया है. आईटी विभाग से भी इस विषय पर पत्राचार हुआ है. सिंगल विंडो सिस्टम के लागू होने से भर्ती प्रक्रिया तीव्र और अधिक पारदर्शी होगी. सरकार के निर्देशों पर आगे कार्य किया जाएगा."

आईटी विभाग में नियमति स्टाफ की मांग

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में आईटी उपनिदेशक सहित अन्य कई पद स्वीकृत किए गए हैं. सरकार ने इस पदों को स्वीकृत कर दिया है, लेकिन नियमित तौर पर यहां पर इस इन पदों की पोस्टिंग बाकी है. वर्तमान में आईटी उपनिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार आईटी विभाग के मैनेजर नरेंद्र कुमार को सौंपा गया है. आयोग ने इन पदों पर नियमित स्टाफ की मांग की है, ताकि ऑनलाइन सिस्टम के कार्य मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

ये भी पढ़ें: एक अनार, लाख बीमार; हिमाचल पुलिस में कॉन्स्टेबल के 1088 पदों के लिए अब तक आये 90 हजार से ज्यादा आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.