ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला-2024: सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर की कल होगी प्रस्तुति, ये भी होंगे कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर आएंगे. वे अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.

Internation Puskar Fair 2024
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पुष्कर के मेले में सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर आएंगे (Photo ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 10:18 PM IST

अजमेर: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला-2024 के तहत गुरुवार को 'बॉलिवुड सेलिब्रिटी नाइट' कार्यक्रम में पद्मश्री कैलाश खेर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. इसके अलावा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि मेले में सुबह 10.30 बजे महिलाओं की मटका रेस होगी.

उन्होंने बताया कि सुबह 11.30 बजे से महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन होगा. शिल्पग्राम में हैंडीक्राफ्ट बाजार सुबह 11 बजे से जारी है. वहीं, मेला ग्राउंड पर शाम 4 बजे सेंड आर्टिस्ट अजय रावत की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. इसी प्रकार तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर महाआरती का आयोजन होगा. पुष्कर मेला ग्राउण्ड पर शाम 7 बजे 'बॉलिवुड सेलिब्रिटी नाइट' में पद्मश्री कैलाश खेर की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. बता दें कि पद्मश्री कैलाश खेर पहले भी कई बार पुष्कर मेले में अपने सुरीली आवाज का जादू बिखेर चुके है.

पढ़ें: पुष्कर मेला 2024: मूंछ हो तो राम सिंह राजपुरोहित जैसी, क्रिकेट मैच में विदेशी हुए चित तो रशिया की ओलगा ने जीती साफा प्रतियोगिता

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार सुबह 11.20 बजे विशेष विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे हेलीकॉप्टर से पुष्कर जाएंगे. धनखड़ कार्तिक मेले पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. वापसी में वे पुष्कर हेलीपेड से किशनगढ़ एयरपोर्ट होते हुए विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. उनके साथ डॉ. सुदेश धनखड़ भी रहेंगी. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने जिले में पुष्कर मेले का लेकर 14 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है.

अजमेर: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला-2024 के तहत गुरुवार को 'बॉलिवुड सेलिब्रिटी नाइट' कार्यक्रम में पद्मश्री कैलाश खेर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. इसके अलावा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि मेले में सुबह 10.30 बजे महिलाओं की मटका रेस होगी.

उन्होंने बताया कि सुबह 11.30 बजे से महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन होगा. शिल्पग्राम में हैंडीक्राफ्ट बाजार सुबह 11 बजे से जारी है. वहीं, मेला ग्राउंड पर शाम 4 बजे सेंड आर्टिस्ट अजय रावत की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. इसी प्रकार तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर महाआरती का आयोजन होगा. पुष्कर मेला ग्राउण्ड पर शाम 7 बजे 'बॉलिवुड सेलिब्रिटी नाइट' में पद्मश्री कैलाश खेर की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. बता दें कि पद्मश्री कैलाश खेर पहले भी कई बार पुष्कर मेले में अपने सुरीली आवाज का जादू बिखेर चुके है.

पढ़ें: पुष्कर मेला 2024: मूंछ हो तो राम सिंह राजपुरोहित जैसी, क्रिकेट मैच में विदेशी हुए चित तो रशिया की ओलगा ने जीती साफा प्रतियोगिता

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार सुबह 11.20 बजे विशेष विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे हेलीकॉप्टर से पुष्कर जाएंगे. धनखड़ कार्तिक मेले पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. वापसी में वे पुष्कर हेलीपेड से किशनगढ़ एयरपोर्ट होते हुए विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. उनके साथ डॉ. सुदेश धनखड़ भी रहेंगी. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने जिले में पुष्कर मेले का लेकर 14 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.