ETV Bharat / state

बोकारो में छात्र का कृपाण उतरवाया, बीए की परीक्षा देने पहुंचा था सेंटर, सिख समाज के लोगों में आक्रोश - Sikh Kirpan Removed - SIKH KIRPAN REMOVED

Sikh community angry in Bokaro.बोकारो में बीए की परीक्षा के लिए बनाए गए एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी का कृपाण उतरवाने का मामला प्रकाश में आया है. इससे सिख समाज को लोगों में आक्रोश है.

Sikh Student Kirpan Removed
बोकारो महिला कॉलेज के बाहर आक्रोश जताते सिख समुदाय के लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 7:24 PM IST

बोकारोः परीक्षा केंद्र में एक परीक्षार्थी का कृपाण उतारवाने के मामले में सिख समाज के लोगों में आक्रोश है. सिख समाज के प्रतिनिधियों के अनुसार बोकारो के सेक्टर 3ई स्थित महिला कॉलेज में बीए की परीक्षा का सेंटर पड़ा है. सिख समाज का परीक्षार्थी जब परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो उसे कृपाण के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया गया. साथ ही कृपाण उतरवाकर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई.

परीक्षा केंद्र में छात्र का कृपाण उतारवाने की जानकारी देते सिख समाज के लोग. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने जताया आक्रोश

मामले की जानकारी मिलने पर से सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य बोकारो महिला कॉलेज पहुंच गए. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर आक्रोश व्यक्त किया.उनका कहना था कि यह हमारे पंथ का अपमान है.

कृपाण के साथ परीक्षा केंद्र में घुसने की नहीं दी गई इजाजत

जानकारी के मुताबिक चास गुरुद्वारा निवासी छात्र परमजीत सिंह बीए 6 सेमेस्टर की परीक्षा देने महिला कॉलेज में बनाए गए केंद्र पर पहुंचा था. सिख युवक को प्रवेश के लिए कृपाण उतारने के लिए कहा गया. परीक्षार्थी ने अपना कृपाण उतारने से मना किया. इस पर परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से मना कर दिया गया.

कॉलेज प्रबंधन से छात्र का उतरवाया कृपाण

इसके बाद छात्र ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी.परिजनों ने सिख वेलफेयर सोसाइटी को मामले से अवगत कराया और कॉलेज पहुंच गए. हालांकि तब तक छात्र कॉलेज प्रबंधन और तैनात मजिस्ट्रेट के आदेश पर कृपाण जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो गया था.

सिखों को कृपाण धारण करने का अधिकारः भवनीत सिंह

इस संबंध में सिख वेलफेयर सोसाइटी के भवनीत सिंह ने बताया कि सिखों को कृपाण धारण करने का पूरा अधिकार है. उन्होंने बताया कि बोकारो महिला कॉलेज की प्रिंसिपल को इसकी जानकारी नहीं थी.उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों से बात की थी, लेकिन वरीय अधिकारियों ने भी इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की. इसके बाद उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश दिखाया गया. तब उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की. उन्होंने कहा कि अब परीक्षार्थी कृपाण के साथ परीक्षा में शामिल हो सकेगा.

जानकारी के अभाव में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुईः प्रिंसिपल

इस संबंध में बोकारो महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मंजू सिंह ने कहा कि जानकारी के अभाव में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो गई. हाईकोर्ट का एक आदेश देखा गया है. अब सारी समस्या का समाधान कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

परीक्षा में छात्र से कृपाण अलग रखवाने की होगी जांच, समुदाय ने उपायुक्त से की थी शिकायत

सिख महिला को कृपाण के साथ परीक्षा देने से रोका, सुखबीर सिंह बादल ने जताई आपत्ति, विशेष अवसर देने की मांग - woman with kirpan denied entry

बोकारोः परीक्षा केंद्र में एक परीक्षार्थी का कृपाण उतारवाने के मामले में सिख समाज के लोगों में आक्रोश है. सिख समाज के प्रतिनिधियों के अनुसार बोकारो के सेक्टर 3ई स्थित महिला कॉलेज में बीए की परीक्षा का सेंटर पड़ा है. सिख समाज का परीक्षार्थी जब परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो उसे कृपाण के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया गया. साथ ही कृपाण उतरवाकर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई.

परीक्षा केंद्र में छात्र का कृपाण उतारवाने की जानकारी देते सिख समाज के लोग. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने जताया आक्रोश

मामले की जानकारी मिलने पर से सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य बोकारो महिला कॉलेज पहुंच गए. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर आक्रोश व्यक्त किया.उनका कहना था कि यह हमारे पंथ का अपमान है.

कृपाण के साथ परीक्षा केंद्र में घुसने की नहीं दी गई इजाजत

जानकारी के मुताबिक चास गुरुद्वारा निवासी छात्र परमजीत सिंह बीए 6 सेमेस्टर की परीक्षा देने महिला कॉलेज में बनाए गए केंद्र पर पहुंचा था. सिख युवक को प्रवेश के लिए कृपाण उतारने के लिए कहा गया. परीक्षार्थी ने अपना कृपाण उतारने से मना किया. इस पर परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से मना कर दिया गया.

कॉलेज प्रबंधन से छात्र का उतरवाया कृपाण

इसके बाद छात्र ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी.परिजनों ने सिख वेलफेयर सोसाइटी को मामले से अवगत कराया और कॉलेज पहुंच गए. हालांकि तब तक छात्र कॉलेज प्रबंधन और तैनात मजिस्ट्रेट के आदेश पर कृपाण जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो गया था.

सिखों को कृपाण धारण करने का अधिकारः भवनीत सिंह

इस संबंध में सिख वेलफेयर सोसाइटी के भवनीत सिंह ने बताया कि सिखों को कृपाण धारण करने का पूरा अधिकार है. उन्होंने बताया कि बोकारो महिला कॉलेज की प्रिंसिपल को इसकी जानकारी नहीं थी.उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों से बात की थी, लेकिन वरीय अधिकारियों ने भी इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की. इसके बाद उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश दिखाया गया. तब उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की. उन्होंने कहा कि अब परीक्षार्थी कृपाण के साथ परीक्षा में शामिल हो सकेगा.

जानकारी के अभाव में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुईः प्रिंसिपल

इस संबंध में बोकारो महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मंजू सिंह ने कहा कि जानकारी के अभाव में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो गई. हाईकोर्ट का एक आदेश देखा गया है. अब सारी समस्या का समाधान कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

परीक्षा में छात्र से कृपाण अलग रखवाने की होगी जांच, समुदाय ने उपायुक्त से की थी शिकायत

सिख महिला को कृपाण के साथ परीक्षा देने से रोका, सुखबीर सिंह बादल ने जताई आपत्ति, विशेष अवसर देने की मांग - woman with kirpan denied entry

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.