ETV Bharat / state

सीधी के स्कूल में शिक्षक ने किया बच्चे से अमानवीय व्यवहार, मानवाधिकार आयोग ने नोटिस भेजा - notice to sidhi collector

MPHRC Sidhi school case : मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने सीधी जिले के एक स्कूल में बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार पर नाराजगी जताई है. इस बारे में आयोग ने सीधी कलेक्टर से जवाब तलब किया है.

sidhi school teacher behaved inhumanely with stude
सीधी के स्कूल में बच्चे से अमानवीय व्यवहार, मानवाधिकार आयोग सख्त
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 4:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने चार मामलों में जिम्मेदारों से समय सीमा में जवाब तलब किया है. सीधी जिले के संकुल केंद्र पोखरा के शासकीय प्राथमिक शाला में एक फरवरी को एक शिक्षक द्वारा दूसरी क्लास के छात्र से मेला उठवाने का मामला उजागर हुआ. छात्र ने आपत्ति की तो उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही स्कूल से निकालने की धमकी भी दी. पीड़ित के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.

विदिशा जिले में घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी पानी की टंकी

विदिशा जिले के शमशाबाद के ग्राम बेरखेड़ी किरार में जल निगम द्वारा ग्रामीणों के लिये बनाई जा रही पानी की टंकी के घटिया निर्माण होने से लोगों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार मनमानी तरीके से टंकी का निर्माण कर रहा है. टंकी का निर्माण घटिया तरीके से भी किया जा रहा है. कई दशकों से गांव के आम लोगों को पेयजल के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग कलेक्टर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

ALSO READ:

रायसेन में पेयजल संकट से लोग परेशान

रायसेन जिले के गैरतगंज क्षेत्र में पेयजल की किल्लत है. लोगों को माह में 10 से 15 दिन ही पेयजल सप्लाई किया जा रहा है. जिस कारण लोगों को कई दिनों का दूषित और बासा पानी उपयोग करना पड़ रहा है. जिस वजह से वह बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. इस मामले में आयोग ने कलेक्टर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. उधर, खरगोन में आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले के मामले में भी आयोग ने पुलिस अधीक्षक तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

भोपाल। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने चार मामलों में जिम्मेदारों से समय सीमा में जवाब तलब किया है. सीधी जिले के संकुल केंद्र पोखरा के शासकीय प्राथमिक शाला में एक फरवरी को एक शिक्षक द्वारा दूसरी क्लास के छात्र से मेला उठवाने का मामला उजागर हुआ. छात्र ने आपत्ति की तो उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही स्कूल से निकालने की धमकी भी दी. पीड़ित के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.

विदिशा जिले में घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी पानी की टंकी

विदिशा जिले के शमशाबाद के ग्राम बेरखेड़ी किरार में जल निगम द्वारा ग्रामीणों के लिये बनाई जा रही पानी की टंकी के घटिया निर्माण होने से लोगों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार मनमानी तरीके से टंकी का निर्माण कर रहा है. टंकी का निर्माण घटिया तरीके से भी किया जा रहा है. कई दशकों से गांव के आम लोगों को पेयजल के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग कलेक्टर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

ALSO READ:

रायसेन में पेयजल संकट से लोग परेशान

रायसेन जिले के गैरतगंज क्षेत्र में पेयजल की किल्लत है. लोगों को माह में 10 से 15 दिन ही पेयजल सप्लाई किया जा रहा है. जिस कारण लोगों को कई दिनों का दूषित और बासा पानी उपयोग करना पड़ रहा है. जिस वजह से वह बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. इस मामले में आयोग ने कलेक्टर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. उधर, खरगोन में आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले के मामले में भी आयोग ने पुलिस अधीक्षक तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.