ETV Bharat / state

सीधी में बाघ-बाघिन ने रोका पर्यटकों का रास्ता, दहाड़ा तो लोगों के उड़े होश - SIDHI SANJAY TIGER RESERVE VIDEO

बाघ बाघिन को एक साथ देख टूरिस्ट रोमांचित हो उठे. यह नजारा था सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व का. जिसका वीडियो सामने आया है.

SIDHI SANJAY TIGER RESERVE VIDEO
सीधी में बाघ बाघिन का वीडियो वायरल (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 12 hours ago

सीधी: जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पर्यटकों को अब आसानी से बाघों के दीदार हो रहे हैं. टाइगर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है. बुधवार के दिन दोपहर करीब 12 बजे यह वायरल हुआ है. हालांकि यह वीडियो कब का है, इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है. पर यह वीडियो लोगों के चेहरे पर खुशी आने का कारण बन रहा है.

संजय टाइगर रिजर्व में बाघ बाघिन का वीडियो वायरल
बाघों की नगरी मध्य प्रदेश के सीधी जिले की संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मेल और फीमेल बाघ आज पर्यटकों को एक साथ दिखाई दिए. इसके बाद इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छुट्टियां मनाने के लिए टाइगर रिजर्व क्षेत्र से अच्छा उपयुक्त सीधी जिले में और अन्यत्र कोई स्थान नहीं है. जिसके लिए लगातार यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और यहां जंगली जानवरों का दीदार करते हैं.

एक साथ दिए दिखाई मेल और फीमेल बाघ (ETV Bharat)

पर्यटकों की जिप्सी के नजदीक आ गए बाघ बाघिन
ऐसे में बाघ T26 और बाघिन T28 का एक वीडियो आज वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पर्यटकों की गाड़ी दोनों तरफ खड़ी हुई है. पहले T28 बाघिन निकल रही है उसके बाद मदमस्त चाल से चलता हुआ T26 बाघ भी दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो पर्यटकों ने बनाया है. वहीं, पर्यटक संतोष कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी से इसे वायरल किया है. जहां अभी तक इसे लाखों में व्यूज और शेयर मिल चुके हैं. यह वीडियो 33 सेकंड का है, जो कि अब पर्यटकों की पसंद बन गया है.

सीधी: जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पर्यटकों को अब आसानी से बाघों के दीदार हो रहे हैं. टाइगर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है. बुधवार के दिन दोपहर करीब 12 बजे यह वायरल हुआ है. हालांकि यह वीडियो कब का है, इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है. पर यह वीडियो लोगों के चेहरे पर खुशी आने का कारण बन रहा है.

संजय टाइगर रिजर्व में बाघ बाघिन का वीडियो वायरल
बाघों की नगरी मध्य प्रदेश के सीधी जिले की संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मेल और फीमेल बाघ आज पर्यटकों को एक साथ दिखाई दिए. इसके बाद इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छुट्टियां मनाने के लिए टाइगर रिजर्व क्षेत्र से अच्छा उपयुक्त सीधी जिले में और अन्यत्र कोई स्थान नहीं है. जिसके लिए लगातार यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और यहां जंगली जानवरों का दीदार करते हैं.

एक साथ दिए दिखाई मेल और फीमेल बाघ (ETV Bharat)

पर्यटकों की जिप्सी के नजदीक आ गए बाघ बाघिन
ऐसे में बाघ T26 और बाघिन T28 का एक वीडियो आज वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पर्यटकों की गाड़ी दोनों तरफ खड़ी हुई है. पहले T28 बाघिन निकल रही है उसके बाद मदमस्त चाल से चलता हुआ T26 बाघ भी दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो पर्यटकों ने बनाया है. वहीं, पर्यटक संतोष कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी से इसे वायरल किया है. जहां अभी तक इसे लाखों में व्यूज और शेयर मिल चुके हैं. यह वीडियो 33 सेकंड का है, जो कि अब पर्यटकों की पसंद बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.