सीधी। मंगलवार को सीधी के पूजा पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ता उमड़े. मौका था लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन जमा करने का. इससे पहले कांग्रेस की जनसभा हुई. जनसभा में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के पास नामांकन जमा किया. कांग्रेस प्रत्याशी के साथ काफी भीड़ थी लेकिन कलेक्ट्रेट दफ्तर के अंदर केवल 5 लोगों को प्रवेश करने की अनुमति मिली.
लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है बीजेपी
जनसभा में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र की हत्या भाजपा कर रही है. कांग्रेस पार्टी के खातों को सीज कर दिया गया है ताकि वह उन पैसों का उपयोग न कर सकें. हम बिना पैसों के चुनाव लड़ रहे हैं और हम जीतेंगे. क्योंकि इस बार हरेक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इतने बड़े नेता निर्दलीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें भाजपा बचा नहीं सकी है. हम भारी मतों से जीतेंगे.
ALSO READ: रतलाम से लगातार आठवीं बार कांतिलाल भूरिया भरेंगे दम, पांच बार जीत की हासिल, दो चुनाव हारे |
अजय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी पर साधा निशाना
इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सीधी से बीजेपी प्रत्याशी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है वह क्या जीतने का दावा कर रहे हैं जो पहले ही पार्टी से त्यागपत्र दे चुके हैं. क्या इसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी 400 पर होने का नारा दे रही है, जो उनके खुद सदस्य भी नहीं हैं. गौरतलब है की विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा नाराज थे. जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था.