ETV Bharat / state

एसआई भर्ती पेपर लीक: कटारा-राईका से पूछताछ में बाहर आएंगे कई राज, आरपीएससी से रिकॉर्ड लेगी एसओजी - SI recruitment paper leak - SI RECRUITMENT PAPER LEAK

उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को लेकर एसओजी आरपीएससी के पूर्व सदस्यों से पूछताछ में जुटी है. बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका से पूछताछ में पेपर लीक के कई राज बाहर आएंगे. अब एसओजी आरपीएससी से एसआई भर्ती परीक्षा का रिकॉर्ड लेगी.

SI RECRUITMENT PAPER LEAK
एसओजी की गिरफ्त में रामूराम और बाबूलाल कटारा (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 4:53 PM IST

जयपुर: उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसओजी अब राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) के दो पूर्व सदस्यों से पूछताछ में जुटी है. आरपीएससी के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा और पूर्व सदस्य रामूराम राईका से पूछताछ में एसआई भर्ती परीक्षा के कई अहम राज बाहर आने की संभावना है. इनके आधार पर एसओजी आने वाले दिनों में पेपर लीक पर बड़े खुलासे कर सकती है. इस बीच एसओजी आरपीएससी से एसआई भर्ती परीक्षा का रिकॉर्ड लेकर संदिग्ध ट्रेनी एसआई पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.

फिलहाल, यह सामने आया है कि आमने-सामने की गई पूछताछ में बाबूलाल कटारा ने रामूराम राईका को एसआई भर्ती का पेपर पांच दिन पहले दिया था. इसे पढ़कर रामूराम राईका के बेटे देवेश और बेटी शोभा राईका ने परीक्षा पास की और चयनित हुए. हालांकि, अभी यह खुलासा होना बाकि है कि बेटा-बेटी के अलावा रामूराम राईका ने और किन लोगों को पेपर दिया था और कितने रुपए में बेचा. यह भी खुलासा होना शेष है कि रामूराम राईका को पेपर देने के बदले में बाबूलाल कटारा ने क्या फायदा लिया?. एसओजी ने रामूराम राईका को 1 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया था, जबकि 2 अगस्त को बाबूलाल कटारा को जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था. राईका 7 सितंबर तक और कटारा 10 सितंबर तक एसओजी की रिमांड पर है.

बाबूलाल कटारा ने कहां से लिया पेपर: एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एएसपी रामसिंह शेखावत के नेतृत्व में अब टीम आरपीएससी से एसआई भर्ती-2021 का रिकॉर्ड लेगी. जिन ट्रेनी एसआई पर एसओजी को शंका है. उन पर शिकंजा कसा जाएगा. एसओजी बाबूलाल कटारा से पूछताछ में यह भी पता लगाने में जुटी है कि उसने एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर कहां से लिया था. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बेटा-बेटी के अलावा रामूराम राईका ने पेपर और किसे दिया था.

घटना एक नजर में

  1. एसआई भर्ती के लिए आरपीएससी ने 13-15 सितंबर 2021 तक परीक्षा आयोजित करवाई.
  2. उस समय बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका दोनों आरपीएससी के सदस्य थे.
  3. इस साल मार्च में एसओजी ने एसआई भर्ती पेपर लीक का खुलासा कर 14 ट्रेनी एसआई को दबोचा.
  4. जयपुर की रविंद्र बाल भारती स्कूल से जगदीश विश्नोई गैंग द्वारा पेपर लीक करने की पुष्टि.
  5. बीकानेर से पौरव कालेर और तुलसाराम गैंग द्वारा पेपर लीक करने की बात अनुसंधान में सामने आई.
  6. अब बाबूलाल कटारा द्वारा रामूराम राईका को परीक्षा से पांच दिन पहले पेपर देने का खुलासा.
  7. एसआई भर्ती पेपर लीक में अब तक 70 आरोपी गिरफ्तार, इनमें 42 ट्रेनी एसआई भी शामिल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.